23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी के विरोध में भड़के छात्र, आगजनी, विश्वविद्यालय बंद

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को पीजी हॉस्टल के छात्रों ने जमकर बवाल किया. अधिकारियों व कर्मचारियों को कैंपस से बाहर निकाल कर प्रशासनिक भवन को बंद कर दिया. छात्रों का आक्रोश यहीं नहीं थमा, उन लोगों विवि-एलएस कॉलेज रोड को भी घंटों जाम रखा व आगजनी की. परीक्षा देने बाहर से आये छात्रों […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को पीजी हॉस्टल के छात्रों ने जमकर बवाल किया. अधिकारियों व कर्मचारियों को कैंपस से बाहर निकाल कर प्रशासनिक भवन को बंद कर दिया. छात्रों का आक्रोश यहीं नहीं थमा, उन लोगों विवि-एलएस कॉलेज रोड को भी घंटों जाम रखा व आगजनी की. परीक्षा देने बाहर से आये छात्रों को भी इधर-से-उधर जाने से रोका गया.
विवि थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. उनका आरोप था कि विवाद पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में कॉपी छीने जाने को लेकर हुआ था. वीक्षक के बजाये एक बाहरी व्यक्ति ने हॉस्टल के एक छात्र की कॉपी छीनी थी, लेकिन हॉस्टल को बदनाम करने के लिए इसे चंदा से जोड़ दिया गया, जबकि हॉस्टल की ओर से पहले ही विवि व पुलिस प्रशासन को पत्र लिख कर चंदा न वसूले जाने की घोषणा की जा चुकी है. बाद में सूचना पाकर सिटी एसपी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. उनकी पहल पर छात्र कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय के साथ वार्ता के लिए तैयार हुए. तय हुआ कि विवि प्रशासन पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बाहरी लोगों को वीक्षक बनाये जाने के आरोप की जांच करेगा. छात्रों से इसके लिए लिखित शिकायत भी मांगी गयी. उसके बाद करीब ढाई घंटे बाद छात्र जाम हटाने को तैयार हुए.
ये है मामला
16 जनवरी की शाम दामुचक चौक पर स्थानीय लोगों व पीजी हाॅस्टल के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस संबंध में मुकुल कुमार के बयान पर काजीमोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पीजी हॉस्टल के छात्रों पर जबरन चंदा वसूलने व विरोध करने पर मारपीट, गोलीबारी व बम चलाने का आरोप लगाया गया है.

मामले में अलग-अलग हॉस्टल के छह छात्रों को नामजद किया गया है. वहीं हॉस्टल छात्र अरुण कुमार पांडेय के बयान पर मुकुल कुमार, बादल कुमार, संतोष कुमार व मुन्ना पर छिनतई व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दामुचक चौक की घटना में छात्रों पर जो भी धारा लगायी गयी है, उसकी निष्पक्ष जांच करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कोई कार्रवाई होगी. जहां तक बाहरी लोगों से परीक्षा में गार्डिंग कराने का सवाल है तो इसकी जांच विवि प्रशासन करेगा.

आनंद कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें