कर्पूरी जयंती में भी जदयू कर रहा राजनीति : प्रेम कुमार
मुजफ्फरपुर: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने राज्य सरकार पर कर्पूरी जयंती समारोह के लिए पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल के आवंटन में राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहा, भाजपा ने 24 जनवरी के कार्यक्रम के लिए नवंबर माह में ही हॉल आवंटित करवाया था. लेकिन अब जदयू के नेता उससे […]
उन्होंने सूबे में बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जतायी. कहा, बीते छह जनवरी को पटना में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी थी. उसमें शिवहर, अररिया जैसे छोटे जिलों के अध्यक्षों ने भी अपने यहां अपराध को ही सबसे बड़ी समस्या बताया. नीतीश सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इस मामले में जल्दी ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे परिवारवाद से ग्रसित हैं.
बिहार के विकास से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. यूपीए वन व टू की सरकार में वे शामिल रहे, लेकिन मूंगेर व दीघा पुल के लिए फंड नहीं ला सकें. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही केंद्र सरकार ने इसके लिए फंड मुहैया किया. आज यह पुल बन कर तैयार हो चुकी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










