मुजफ्फरपुर: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने राज्य सरकार पर कर्पूरी जयंती समारोह के लिए पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल के आवंटन में राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहा, भाजपा ने 24 जनवरी के कार्यक्रम के लिए नवंबर माह में ही हॉल आवंटित करवाया था. लेकिन अब जदयू के नेता उससे […]
मुजफ्फरपुर: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने राज्य सरकार पर कर्पूरी जयंती समारोह के लिए पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल के आवंटन में राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहा, भाजपा ने 24 जनवरी के कार्यक्रम के लिए नवंबर माह में ही हॉल आवंटित करवाया था. लेकिन अब जदयू के नेता उससे पहले हॉल आवंटन करा लेने का दावा कर रहे हैं. वे पूरी तरह राजनीति से ग्रसित हैं.
जहां तक कर्पूरी ठाकुर का भाजपा से संबंध की बात है, तो उनकी विचारधारा जनसंघ से भले ही अलग थी, लेकिन जनसंघ से उनका हमेशा लगाव रहा. वे कहा करते थे, यदि जनसंघ जैसे समर्पित कार्यकर्ता हों तो कोई भी आंदोलन असफल नहीं हो सकता. वे सोमवार को भाजपा अतिपिछड़ा मंच की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती पखवाड़ा में शामिल होने आये थे.
उन्होंने सूबे में बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जतायी. कहा, बीते छह जनवरी को पटना में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी थी. उसमें शिवहर, अररिया जैसे छोटे जिलों के अध्यक्षों ने भी अपने यहां अपराध को ही सबसे बड़ी समस्या बताया. नीतीश सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इस मामले में जल्दी ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे परिवारवाद से ग्रसित हैं.
बिहार के विकास से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. यूपीए वन व टू की सरकार में वे शामिल रहे, लेकिन मूंगेर व दीघा पुल के लिए फंड नहीं ला सकें. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही केंद्र सरकार ने इसके लिए फंड मुहैया किया. आज यह पुल बन कर तैयार हो चुकी है.