स्व कर के लिए घर-घर बांटे जायेंगे फॉर्म
मुजफ्फरपुर: स्व कर से निगम प्रशासन राजस्व को बढ़ाने की तैयारी में है. हाल ही में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से निगम को स्व कर का फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया था. इस आधार पर शहर के सभी वार्डो के लिए फॉर्म छपवाया जा रहा है. शहर के सभी 49 वार्ड में निगम […]
मुजफ्फरपुर: स्व कर से निगम प्रशासन राजस्व को बढ़ाने की तैयारी में है. हाल ही में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से निगम को स्व कर का फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया था. इस आधार पर शहर के सभी वार्डो के लिए फॉर्म छपवाया जा रहा है. शहर के सभी 49 वार्ड में निगम घर-घर स्व कर फॉर्म बांटेगा. कार्य में प्रत्येक वार्ड के तहसीलदार व एक अनुसेवी को लगाया गया है. निगम के कर शाखा के वरीय टैक्ट दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र में पुराने और नये होल्डिंग दोनों गृह स्वामियों को फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा.
गृहस्वामी खुद करेंगे निर्धारण : मकान मालिक को स्व कर फॉर्म में होल्डिंग से जुड़ी विवरणी को भरना होगा, जिसमें मकान के कारपेट एरिया, भवन का किस्म, अन्य कई जानकारियां देनी है. तहसीलदार व अनुसेवी साथ में रहेंगे. जरूरत पड़ने पर गृह स्वामी के सामने भवनों की मापी कर होल्डिंग का निर्धारण किया जायेगा. नौ प्रतिशत टैक्स की वसूली होगी.
हाल ही में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में स्व कर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मेयर व नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया था. पिछले दस सालों में शहरी क्षेत्र में एसेसमेंट नहीं हुआ. इस कारण हजारों नव निर्मित भवन ऐसे हैं, जिसका रिकॉर्ड निगम के पास नहीं है. वैसे भवनों से निगम को वसूली नहीं होने से राजस्व को क्षति पहुंच रही है. वर्तमान में निगम के रिकॉर्ड के अनुसार शहर में करीब 41 हजार होल्डिंग है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










