ePaper

योजनाओं का चयन करेंगे डीएम : मंत्री

13 Jan, 2016 11:13 pm
विज्ञापन
योजनाओं का चयन करेंगे डीएम : मंत्री

योजनाओं का चयन करेंगे डीएम : मंत्री फोटो दीपक- जिले के प्रभारी मंत्री सह वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने जिला संचालन समिति की बैठक- मोतीपुर व साहेबगंज में एक माह के भीतर बन जायेगा बस स्टैंड संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले के प्रभारी मंत्री सह वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला […]

विज्ञापन

योजनाओं का चयन करेंगे डीएम : मंत्री फोटो दीपक- जिले के प्रभारी मंत्री सह वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने जिला संचालन समिति की बैठक- मोतीपुर व साहेबगंज में एक माह के भीतर बन जायेगा बस स्टैंड संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले के प्रभारी मंत्री सह वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला संचालन समिति की बैठक की. जिसमें मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत नगर निगम, कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष की अवशेष राशि छह करोड़ को खर्च करने का आदेश दिया. तमाम सदस्यों की सहमति से योजनाओं के चयन हेतु मंत्री ने डीएम अधिकृत किया. नगर पंचायतों से योजनाओं की सूची उपलब्ध नहीं होने पर योजनाओं का चयन कर उसकी सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई. डीएम प्राथमिकता के आधार पर उसकी स्वीकृति देंगे. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने शहर में नाला निर्माण के लिए मास्टर प्लान बनाने की बात कही. इस पर प्रभारी मंत्री ने इसे स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शामिल करने का सुझाव दिया. नगर विधायक ने शहर की यातायात समस्या के बारे में बताया. इस पर संचालन करते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इसको लेकर सड़क से बिजली व टेलीफोन के पोल को हटाने का काम जारी है. वहीं दूसरी ओर मोतीपुर व साहेबगंज में बस स्टैंड का कार्य एक माह के भीतर पूरा होने की बात कही. बैठक में कृषि मंत्री राम विचार राय, कांटी विधायक अशोक कुमार चौधरी, बरूराज विधायक नंद कुमार राय, मेयर वर्षा सिंह, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा, डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, विशेष सदस्य अजीत कुमार निराला, जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गैंगवार सहित संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. दूसरी खबरगणतंत्र दिवस समारोह तैयारी की हुई समीक्षामुजफ्फरपुर : अपर समाहर्त्ता सुषांत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा हुई. जिसमें एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि परेड के लिए सभी दस्तों की तैयारी की जा रही है. झांकी, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफ-सफाई आदि की समीक्षा की गई. साथ ही इस मौके पर सम्मानित किये जाने वाले छात्रों व व्यक्तियों की सूची प्राप्त करने का निर्देश वरीय प्रभारी जिला नजारत को दिया गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच रंजना कुमार सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. तीसरी खबर19 को वस्तु व सेवा कर का होगा प्रशिक्षणमुजफ्फरपुर : नई कर प्रणाली जीएसटी (वस्तु व सेवाकर) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण 19 जनवरी को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित होगा. जिसमें व्यवसायियों व उद्यमियों को अशोक कुमार झा व अजिताभ मिश्रा द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा. ताकि उन्हें इस प्रणाली की जानकारी मिले.चौथी खबरखान व भूतत्व के लिए होगी विशेष लोक अभियोजक की नियुक्तिमुजफ्फरपुर : बिहार विधि विभाग के विशेष सचिव के आदेश के आलोक में जिले में खान व भूतत्व अधिनियम से संबंधित वादों के संचालनार्थ विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति होगी. इसके लिए विधि व्यवसाय में कार्यरत अधविक्ताओं से विहित प्रपत्र में आवेदन लिये जाएंगे. इस पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम दस वर्ष का अनुभव अधिवक्ता के रूप में होना जरूरी है. अभ्यर्थी जिला विधि प्रशाखा में 30 जनवरी तक जमा किया जायेगा.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar