28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौतियों का मिल कर करें सामना

मुजफ्फरपुर: प्रशिक्षण से हर लोग सफल होते हैं. आने वाले दिनों में यह प्रशिक्षण अधिक कार्य करेगा. विभाग की जो चुनौतियां हैं, उसे हमें ही सामना करना है. हर कर्मचारी इस चुनौती को स्वीकार करे और इसे पूरा करके दिखाये. यह बातें प्रधान मुख्य वन संरक्षक वशिष्ठ नारायण झा ने शेरपुर स्थित वन विभाग कार्यालय […]

मुजफ्फरपुर: प्रशिक्षण से हर लोग सफल होते हैं. आने वाले दिनों में यह प्रशिक्षण अधिक कार्य करेगा. विभाग की जो चुनौतियां हैं, उसे हमें ही सामना करना है. हर कर्मचारी इस चुनौती को स्वीकार करे और इसे पूरा करके दिखाये. यह बातें प्रधान मुख्य वन संरक्षक वशिष्ठ नारायण झा ने शेरपुर स्थित वन विभाग कार्यालय में प्रशिक्षण समारोह के दौरान कही. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण शुरू करने की बात कही.

डिवीजन के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने आये प्रो टीसी कुमार ने कहा कि विभाग से जो चुनौतियां मिलती है. उसे हर कर्मचारी सामान्य तरीके से ले. अगर वह किसी भी कार्य को सामान्य तरीके से करेंगे तो उन्हें वह कार्य बोझ नहीं लगेगा. प्रो मनोज मिश्र ने कहा कि सबसे पहले समय का बचत करना सीखे. अगर समय की अहमियत आप समझ जायेंगे तो हर कार्य समय पर पूरा होगा. समय की बरबादी नहीं करके समय की अहमियत को समङो. माउंट आबू से आये बीके संजय कुमार ने कहा कि टेंशन से दूर रहने के लिये योग करना चाहिए. अगर आप योग करते हैं तो आपको कभी भी टेंशन नहीं होगा. प्रशिक्षण के पहले दिन 40 वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, डीएफओ अभय कुमार समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा. इसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर खगड़िया, मोतिहारी, सिवान, गोपालगंज, वैशाली हाजीपुर सोनपुर व सारण के कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे.

जनवरी में लगायें पॉपुलर का पौधा
कृषि वानिकी व मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना के तहत एसकेएमसीएच स्थित वन विभाग की नर्सरी में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. पहले दिन करीब सौ किसान प्रशिक्षण लेने आये. प्रशिक्षण भारतीय वानिकी अनुसंधान व शिक्षा परिषद पटना के विशेषज्ञ विपुल कुमार मिश्र ने दिया. उन्होंने किसानों को पॉपलर पौधशाला के बारे में जानकारी दी. इसके लिए जनवरी सबसे उपयुक्त समय होता है. पौधे को उत्तर दक्षिण दिशा में लगाये. ताकि रोशनी का भरपूर फायदा मिले.

पौधा लगाने के लिए 45 घन सेमी के गड्ढे खोद लें. उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसान पॉपलर को एक फसल के रूप में उगा रहे हैं. हरियाणा में इसकी खेती पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत व यमुना के साथ लगे सभी क्षेत्रों में होती है. जहां पानी काफी मात्र में उपलब्ध नहीं है, वहां भी किसान इसकी खेती करते है. उन्होंने कहा कि पौधा 5-7 साल में काटने योग्य हो जाता है. इस अवधि के दौरान पौधा की मोटाई 90-125 सेमी जाती है. प्रशिक्षण में पारू के किसान मधुसूदन प्रसाद, मीनापुर के पंकज कुमार, साहेबगंज के राधेश्याम, कटरा के बलिराम प्रसाद, बोचहां के उमाशंकर झा, बंदरा के राजेश कुमार समेत कई किसान शामिल थे. प्रशिक्षण बुधवार तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें