ePaper

नियोजन में तेजी को डीपीओ करेंगे मॉनीटरिंग

12 Jan, 2016 8:16 pm
विज्ञापन
नियोजन में तेजी को डीपीओ करेंगे मॉनीटरिंग

नियोजन में तेजी को डीपीओ करेंगे मॉनीटरिंग संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रखंड व पंचायत स्तर पर लंबित नियोजन के मामले निबटाने को लेकर विभाग ने तत्परता दिखाई है. सभी डीपीओ को चार-चार प्रखंडों की जिम्मेदारी देते हुए मॉनीटरिंग कर प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. ये नियोजन इकाइयों से समन्वय बनाकर निर्धारित समय में नियोजन […]

विज्ञापन

नियोजन में तेजी को डीपीओ करेंगे मॉनीटरिंग संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रखंड व पंचायत स्तर पर लंबित नियोजन के मामले निबटाने को लेकर विभाग ने तत्परता दिखाई है. सभी डीपीओ को चार-चार प्रखंडों की जिम्मेदारी देते हुए मॉनीटरिंग कर प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. ये नियोजन इकाइयों से समन्वय बनाकर निर्धारित समय में नियोजन कराएंगे. नियोजन को लेकर सरकार व विभाग ने सख्ती दिखाई है, लेकिन नियोजन इकाइयों की मनमानी के चलते मामला अटका हुआ है. खासकर प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयां बार-बार निर्देश के बावजूद मामले को लटकाए हुए हैं. इसको लेकर कई बार चेतावनी भी दी गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. अब नियोजन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को लगाया गया है. जिले में 16 प्रखंड है. डीइओ गणेश दत्त झा ने चार पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता अवनिंद्र कुमार सिन्हा, डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय, डीपीओ लेखा योजना अतीउर रहमान व डीपीओ एमडीएम असगर अली को चार-चार प्रखंडों का प्रभारी बनाते हुए निर्देशित किया है कि अपनी निगरानी में नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करायें.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar