मोतीपुर में पानी की फैक्टरी में बन रही थी देसी शराब
9 Jan, 2016 9:19 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर/ मोतीपुर: उत्पाद विभाग ने मोतीपुर प्रखंड के भवानी डीह गांव निवासी जामुन राय के घर शुक्रवार को छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में कच्चा स्पिरिट, एक पंचिंग मशीन, भारी मात्रा में रैपर बरामद करने का दावा किया है. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलने के साथ […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर/ मोतीपुर: उत्पाद विभाग ने मोतीपुर प्रखंड के भवानी डीह गांव निवासी जामुन राय के घर शुक्रवार को छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में कच्चा स्पिरिट, एक पंचिंग मशीन, भारी मात्रा में रैपर बरामद करने का दावा किया है. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलने के साथ ही कारोबारी जामुन राय मौके से फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि पानी की फैक्टरी में शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
विभाग का कहना है कि पानी की फैक्टरी में शराब बनाने के अवैध कारोबार की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतत्व में टीम बनायी गई. इस टीम में दारोगा नील कमल के साथ सैप जवानों को भी शामिल किया गया था. टीम ने छापेमारी के दौरान जामुन राय के घर से 300 लीटर कच्चा स्पिरिट, 15 किलोग्राम देसी शराब का रैपर, बिहार का गौरव लिखा दो सौ से तीन सौ मिलीलीटर मिनरल वाटर का रैपर व एक पंचिंग मशीन बरामद करने का दावा किया है.
अधिकारियों का दावा है कि इसी पानी के पाउच में शराब भर कर बेचने का खेल हो रहा था. इसके नेटवर्क के बारे में तहकीकात की जा रही है. आगे इस रैकेट में शामिल लोगों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










