आबादी व आवश्यकता के लिहाज से हो नगर का विस्तार : केदार
मुजफ्फरपुर : पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने कहा कि नगर की आबादी बढ़ी है, आवश्यकता बढ़ी है, लेकिन नगर का विस्तार और व्यवस्था उसी पुरानी लाइन पर ठहरी हुई है. नगर में सभी सरकारी व गैर सरकारी भू-भाग का सदुपयोग किया जाय तो नगर का सौंदर्य बढ़ेगा. इसके लिए सभी वर्ग के लोगों को भी […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने कहा कि नगर की आबादी बढ़ी है, आवश्यकता बढ़ी है, लेकिन नगर का विस्तार और व्यवस्था उसी पुरानी लाइन पर ठहरी हुई है. नगर में सभी सरकारी व गैर सरकारी भू-भाग का सदुपयोग किया जाय तो नगर का सौंदर्य बढ़ेगा. इसके लिए सभी वर्ग के लोगों को भी हर संभव सहयोग का संकल्प लेना होगा. कहा कि नगर को स्मार्ट बनाने के लिए बहुत सारे विचार आए हैं, उसे अंतिम स्वरूप देते हुए भली-भांति समझ कर धरातल पर उतारा जाय.
श्री प्रसाद शुक्रवार को शहर की व्यवस्था पर बातचीत कर रहे थे. कहा कि मुजफ्फरपुर शहर करीब 30 हजार की आबादी से आगे बढ़ते हुए अाज लगभग 10 लाख तक पहुंच गया है. अब इस बढ़ती आबादी के लिए हर संभव संसाधन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सरकार की बनती है. साथ ही इसे सुंदर बनाने में नगर के प्रमुख नागरिकों, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है.
कहा कि सभी लोग उदारता के साथ मिलजुलकर महानगर की सुंदरता, संपूर्ण विकास, पारस्परिक प्रेम, भाइचारा, सांप्रदायिक सौहार्द को
बनाए रखते हुए संदर नगर की परिकल्पना काे साकार करें. पूर्व विधायक ने कहा कि आज सरकार जनहित में कुछ करना चाहती है. जनहित के लिए सोचती है और उसे संपन्न कराने के लिए प्रयास करती है. लेकिन सरकार के सहयोगी अंग समदृष्टि के अभाव में निज हित में सिमट कर रह जाते हैं. ऐसे में नगरवासियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. पूर्व विधायक ने शहरवासियों से आगे आने की अपील की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










