ePaper

- पुलिस की तरह काम कर रही है सीबीआई: अतुल्य चक्रवर्ती

19 Dec, 2015 12:49 am
विज्ञापन
- पुलिस की तरह काम कर रही है सीबीआई: अतुल्य चक्रवर्ती

– पुलिस की तरह काम कर रही है सीबीआई: अतुल्य चक्रवर्ती – नवरुणा कांड में सीबीआई जांच में अतुल चक्रतर्वी ने उठाया सवाल- कहा मेरे मौत का इंतजार कर रही सीबीअाई – मेरे मरने के बाद छह कट्ठा जमीन पर करायेगी कब्जा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चर्चित नवरूणा अपहरण मामले में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में […]

विज्ञापन

– पुलिस की तरह काम कर रही है सीबीआई: अतुल्य चक्रवर्ती – नवरुणा कांड में सीबीआई जांच में अतुल चक्रतर्वी ने उठाया सवाल- कहा मेरे मौत का इंतजार कर रही सीबीअाई – मेरे मरने के बाद छह कट्ठा जमीन पर करायेगी कब्जा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चर्चित नवरूणा अपहरण मामले में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई. जिसमें नवरुणा के माता मैत्री चक्रवर्ती के पहुंचने से पहले सीबीआई के तीन अधिकारी कोर्ट से आकर लौट गए. जब नवरूणा की माता अपने अधिवक्ता रंजना सिंह के साथ वहां पहुंची, तो उन्होंने जांच की गति पर असंतोष जताया और न्यायलय से गुहार लगाई कि सीबीआई को जांच में तेजी का निर्देश दिया जाएं. और अनुसंधान पर जवाब-तलब किया जाएं.शुक्रवार को भी कोई प्रगति न देखकर नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती काफी नाराज थे. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात-चीत करते हुए कहा कि सीबीआई भी पुलिस की तरह काम कर रही है. वह मेरे मरने का इंतजार कर रही है. पहले थका रही है. इसके बाद मेरे छह कट्ठा जमीन को भूमियाओं को कब्जा दिला दिया जाएगा. जांच की गति से यही लग रहा है. बार-बार कोर्ट के कहने के बाद भी सीबीआई चार्ज शीट दाखिल नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच का आदेश था उसका भी दो साल से अधिक का समय हो गया है. 14 फरवरी 2013 को सीबीआई ने मामले में एफआईआर कर जांच शुरू की, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. अब तक अनुसंधानक रौनक कुमार आते भी नहीं है. 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई नवरुणा मामले में सीबीआई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. शुक्रवार को भी सुनवाई के दौरान नवरूणा की माता मैत्री चक्रवर्ती और उनकी अधिवक्ता रंजना सिंह ने सीबीआई द्वारा अब तक की जांच से संबंधित कागजात की मांग की. मैत्री चक्रवर्ती ने बताया कि कोर्ट ने चार्जशीट के बाद ही कोई कागजात उपलब्ध कराने की बात कही है. जिस पर मैत्री चक्रवर्ती ने कोर्ट से आग्रह किया सीबीआई को जल्द अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया जाएं. नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती ने बताया कि सीबीआई के तीन अधिकारी 11.30 बजे ही आकर कोर्ट में पहुंचे और तुंरत चले गए. जिसके बाद उनके अधिवक्ता रंजना सिंह ने फोन पर सूचना दी, तब नवरुणा की मां कोर्ट पहुंची. और अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया कि मामले की जांच कर रहे अनुसंधानक से शो कॉज किया जाएं. 11 जनवरी को मानवाधिकार आयोग ने पक्ष रखने के लिए भेजा पत्र नवरूणा मामले में मानवाधिकार आयोग ने नवरूणा के परिजनों को पत्र भेजकर 11 जनवरी को पटना स्थित आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. हालांकि नवरूणा के माता पिता आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं होने की बात बताई है. उन्होंने कहा कि जब मामले की जांच सीबीआई कर रही है तो आयोग इसमें क्या करेंगे. आयोग का यह चौथा पत्र है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar