नियोजन की खराब स्थिति पर डीपीओ स्थापना हटाए गए -डीएम ने की कार्रवाई, नीता पांडेय को दिया अतिरिक्त प्रभार -अवनिन्द्र सिन्हा को माध्यमिक शिक्षा का चार्ज दिया गया -प्रमुख सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद से थी सुगबुगाहट संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक नियोजन की खराब स्थिति पर सरकार के कड़े रुख के बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह ने डीपीओ स्थापना व नियोजन के पद से अवनिन्द्र कुमार सिन्हा को कार्यमुक्त कर दिया है. उनकी जगह पर अब डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय स्थापना का कार्य भी देखेंगी, जबकि श्री सिन्हा को माध्यमिक शिक्षा का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. डीएम की कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गरम रहा. पिछले दिनों शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम धर्मेंद्र कुमार से जानकारी ली थी. शिक्षक नियोजन की खराब स्थिति पर डीएम ने भी स्वीकार किया था कि कोई काम नहीं हुआ है. बताते हैं इस पर प्रमुख सचिव ने उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था. तभी से इसको लेकर विभाग में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. इस बीच मंगलवार को डीएम ने अवनिन्द्र कुमार सिन्हा को डीपीओ स्थापना व नियोजन के कार्यभार से मुक्त करने का आदेश दे दिया. देर शाम डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि भी की. बताया कि नियोजन की खराब स्थिति के कारण कार्रवाई करते हुए नीता कुमारी पांडेय को प्रभार दिया गया है. दरअसल, शिक्षकों के नियोजन को लेकर सरकार व विभाग के अधिकारी लगातार निर्देश देते रहे हैं लेकिन यहां सारी प्रक्रिया अपने ही ढर्रे पर चल रही है. अधिकारियों के आदेश का पालन भी शायद ही कभी होता हो, जिसके चलते शिक्षा विभाग में नियोजन के साथ ही अन्य कई योजनाओं की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजन की खराब स्थिति पर डीपीओ स्थापना हटाए गए
नियोजन की खराब स्थिति पर डीपीओ स्थापना हटाए गए -डीएम ने की कार्रवाई, नीता पांडेय को दिया अतिरिक्त प्रभार -अवनिन्द्र सिन्हा को माध्यमिक शिक्षा का चार्ज दिया गया -प्रमुख सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद से थी सुगबुगाहट संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक नियोजन की खराब स्थिति पर सरकार के कड़े रुख के बाद डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement