ePaper

एक सप्ताह में करें साधनसेवियों के चयन में गड़बड़ी की जांच

8 Dec, 2015 8:44 pm
विज्ञापन
एक सप्ताह में करें साधनसेवियों के चयन में गड़बड़ी की जांच

एक सप्ताह में करें साधनसेवियों के चयन में गड़बड़ी की जांचफोटो:: माधव तालिमी मरकज केंद्र में नियोजन का मामला – डीएम ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा- डीइओ को जांच दल गठित करने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने तालिमी मरकज केंद्र पर साधनसेवियों के चयन की जांच के लिए एक सप्ताह का […]

विज्ञापन

एक सप्ताह में करें साधनसेवियों के चयन में गड़बड़ी की जांचफोटो:: माधव तालिमी मरकज केंद्र में नियोजन का मामला – डीएम ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा- डीइओ को जांच दल गठित करने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने तालिमी मरकज केंद्र पर साधनसेवियों के चयन की जांच के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. डीइओ को तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर जांच कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में वे शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान डीएम ने तालिमी मरकज केंद्रों पर साधनसेवियों के चयन में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों पर प्रमुखता से चर्चा की. तालिमी मरकज केंद्रों पर हुए 329 नियोजन की जांच करने के लिए टीम गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश डीएम ने डीइओ को दिया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि वैसे अल्पसंख्यक बहुल टोले, जो विद्यालय से दूर हैं, के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए तालिमी मरकज के 329 स्थल चिह्नित किये गये हैं. वहां साधनसेवी के नियोजन के लिए संबद्ध विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक सहित आठ लोगों की समिति बनायी गयी है. आये दिन जनता दरबार में भी तालिमी मरकज के नियोजन में अनियमितता की शिकायत मिलती रहती है. पहले भी डीएम ने सभी नियोजन स्थगित करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया था. बैठक में डीइओ गणेश दत्त झा के साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी अवनिन्द्र कुमार सिन्हा, नुरूल होदा व अतिउर रहमान भी थे. खाता खुलवाने की समस्या पर चर्चा छात्रवृत्ति योजना के तहत अब सीधे छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर के विभागीय निर्देश पर भी पदाधिकारियों ने डीएम से चर्चा की. करीब आठ लाख छात्र-छात्राओं के बैंक खाते उनके अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप से खुलवाने में उत्पन्न हो रही कठिनाई से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने डीएम को अवगत कराया. इस पर डीएम ने बैंकों से संपर्क कर दैनिक खाता खोलने की उनकी क्षमता का आकलन करने का निर्देश दिया. दैनिक छात्र-छात्राओं का रोस्टर बनाकर बैंक खाता खुलवाने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी देने का निर्देश डीइओ को दिया. साथ ही तीन दिन में वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा. शिक्षक नियोजन में बीडीओ पारू को शो-कॉज डीएम ने शिक्षक नियोजन की भी समीक्षा की. इस दौरान डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि सभी प्रखंडों से प्राप्त मेधा सूची को अनुमोदित कर प्रेषित किया जा चुका है. केवल पारू प्रखंड से मेधा सूची अप्राप्त है. डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी पारू को शो-कॉज जारी किया जाय. इसके साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह जानकारी ली जाय कि किस प्रखंड में किस स्तर से शिक्षक नियोजन लंबित है. पंचायत शिक्षकों के नियोजन के लिए पंचायत सचिवों से मेधा सूची अनुमोदन के लिए प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से दो दिन के अंदर मेधा सूची मंगवाने को कहा. वेतन कटने की खबर पर मची खलबली डीएम की समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा विभाग के प्रशाखा पदाधिकारियों में वेतन कटने की खबर पर खलबली मच गई. दरअसल, मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक पहले से ही तय थी. इसको लेकर जरूरी रिपोर्ट के साथ अधिकारी बैठक में पहुंच भी गये. बताते हैं कि समीक्षा के दौरान डीएम ने प्रशाखा पदाधिकारियों के बारे में पूछा तो बताया गया कि कोई नहीं है. इस पर उन्होंने बैठक में ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दे दिया. बैठक खत्म होने के बाद यह खबर शिक्षा विभाग के दफ्तरों में पहुंची, तो बेचैनी बढ़ गई. आनन-फानन में उस पत्र की तलाश शुरू हो गयी जिसमें बैठक की सूचना थी. उसमें स्पष्ट था कि जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसके बाद उन्हें राहत मिली. कुछ कर्मचारी तो बैठक के समय समाहरणालय परिसर में ही मौजूद थे, लेकिन डीएम की समीक्षा बैठक होने के कारण अंदर नहीं जा सके. हालांकि डीएम कार्यालय से जारी रिपोर्ट में वेतन कटौती की पुष्टि नहीं हुई.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar