पूर्व प्रखंड प्रमुख पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में पॉच घंटों तक मोतीपुर साहेबगंज पथ जामजाम में फंसे कई एंबुलेंस थानाध्यक्ष से माफी मांगने की कर रहे थे मांग प्रतिनिधि,मोतीपुरपंसस रूबी सिंह के पति अजय कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख फिरोज अंसारी के खिलाफ बरूराज थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में सोमवार को लोगों ने मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर दिया. करीब सात घंटे तक आवागमन बाधित रहने से राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. कई एंबुलेंस को भी जाम करने वालों ने बैरंग वापस कर दिया. लोग मुकदमा वापस लेने व थानाध्यक्ष को वहां पहुंचकर माफी मांगने की मांग पर अड़े थे.प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही पूर्व प्रमुख के समर्थकों ने सुबह करीब सात बजे फुलवरिया चौक पर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे मो शोएब, मो नौशाद, सुरेंद्र राय, मो जिलानी, मो हनीफ, मो गोदाइल, बब्लू पासवान, त्रिलोकी भगत, हरदेव राय आदि का कहना था कि पंसस पति का आरोप झूठा है. उसपर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बिना जांच के ही मामला दर्ज कर लिया. आक्रोशि लोग थानाध्यक्ष को वहां बुलाने और माफी मांगने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मोतीपुर, कथैया और बरूराज थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन लोग नहीं मान रहे थे. उनके सामने पुलिस लाचार दिख रही थी. विधायक नंद कुमार राय के भतीजा मिथिलेश व मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने समझाया बुझाया. पूर्व प्रमुख की बात मोबाइल पर डीएसपी से करवाई. डीएसपी पश्चिमी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. दिन के दो बजे यातायात सुचारू हो सकी. पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल बदलने की मांगप्रतिनिधि,मोतीपुर ताजपुर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थल बदले जाने की मांग ग्रामीणों ने की है. सोमवार को कोरौता ब्रह्मस्थान परिसर में रामचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसमें ताजपुर में बन रहे भवन को मानक के विपरीत बताते हुये स्थल बदले जाने की मांग की गयी. भाकपा नेता कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य के विरोध में पंचायत के लेागों ने पूर्व में भी जिला प्रशासन को आवेदन दिया था. तब जांच करवायी गयी. कुछ दिनों तक निर्माण कार्य रुका रहा. लेकिन प्रशासन की ढुलमुल नीति के कारण पंचायत वासियों की मांग पूरी नहीं की गयी. बैठक में भवन का निर्माण पंचायत में उपलब्ध सरकारी भूमि पर कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की गयी. ऐसा नहीं करने पर आंदोलन का ऐलान किया गया. बैठक में डॉ राजेश कुमार, सुरेन्द्र ठाकुर, गगनदेव दुबे, चंदन कुमार, रमाशीष कुशवाहा, कपिलदेव भगत, राज कुमार महतो, हाशिम मियां आदि थे. मोतीपुर में दो घरो से तीस हजार नकद सहित एक लाख की चोरी, तीसरे में चोरी का प्रयासमोतीपुर पुलिस ने किया घटना की जानकारी से इंकारप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर और बरूराज पुलिस के संयुक्त अभियान में चोरों के संगठित गिरोह के उद्भेदन के बावजूद रविवार की रात थाना क्षेत्र के बथना गांव में चोरों ने भरत भगत और सूरज भगत के घरों को निशाना बना लिया. तीस हजार नकद सहित एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर वे हाथ साफ कर गये. वहीं मोहन भगत के घर में चोरी का प्रयास किया. हलांकि मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है. भरत भगत ने बताया कि रविवार की रात पेटी में रखे तीस हजार रुपये, व पचास हजार के जेवरात चोरी हो गयी. सूरज भगत के घर से एक साइकिल सहित बीस हजार मूल्य की संपत्ति चुरा ली. मोहन भगत के घर में चोरी का प्रयास विफल रहा. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में कोई शिकायत नहीं की गयी है. बीस सूत्री अध्यक्ष सहित सात के खिलाफ प्राथमिकीमोतीपुर. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह ब्रह्मपुर कर्मण पंचायत के मुखिया मजहरुल हक सहित सात के खिलाफ मोतीपुर थाना में मारपीट करने, सोने का चेन छीनने के आरोप में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. भवपानीडीह निवासी मनोज राय के फर्द बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है. इसमें मजहरुल हक सहित मो अनस, मो राशिद, मो अबुलैस, अबुजस, मो शमसुल, मो ओवैस को आरोपित कियाग या है. प्राथमिकी में आरोप है कि बीते 21 नवम्बर को आरोपितों ने बस स्टैंड चौक पर हमला कर मनोज राय, भरत पंडित और विनय सिंह केा मारपीट कर जख्मी कर दिया. मनोज राय के गले से सोने की चेन छीन ली. तीनों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. इलाज के दौरान अहियापुर पुलिस ने मनोज का फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है. प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष मजहरूल हक ने कहा कि उनपर एक षडयंत्र के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के वक्त वे अपने ब्रहमपुर कर्मण स्थित आवास पर थे. उन्होंने अपने हत्या की साजिश की आशंका भी जतायी है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि की.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व प्रखंड प्रमुख पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में पॉच घंटों तक मोतीपुर साहेबगंज पथ जाम
पूर्व प्रखंड प्रमुख पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में पॉच घंटों तक मोतीपुर साहेबगंज पथ जामजाम में फंसे कई एंबुलेंस थानाध्यक्ष से माफी मांगने की कर रहे थे मांग प्रतिनिधि,मोतीपुरपंसस रूबी सिंह के पति अजय कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख फिरोज अंसारी के खिलाफ बरूराज थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement