स्वास्थ्य व खेती के लिए जैविक खाद फायदेमंदघोसौत गांव मे पशुपालन व वर्मी कम्पोस्ट आधारित किसानो को दिया गया प्रशिक्षण,फोटो मीनापुर. सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा संचालित उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान सेंट आर सेक्टी की ओर से आदर्श ग्राम घोसौत मे किसानों के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया. स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब मे 21 प्रतिभागियों को पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट के गुर सिखाये गये. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सेंट आर सेक्टी के वरीय अधिकारी श्रीमती ईरा शर्मा ने कहा कि पशुपालन व वर्मी कंपोस्ट उत्पादन से जुड़ कर किसान अपनी तकदीर संवार सकते है. उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद का प्रयोग खेतों के लिए घातक है. जैविक खाद का प्रयोग खेतों के उर्वरा शक्ति के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. किसान इसका उत्पादन कर खेती के साथ स्वरोजगार से भी जुड़ सकते हैं. मौके पर डॉ परमेंद्र सिंह, स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब के सचेतक राकेश कुमार रोशन, सुनील कुमार झा, अनीष कुमार,रवि कुमार,गोपाल सिंह व मनोहर प्रसाद सिंह उपस्थित थे.मीनापुर में बम विस्फोट,महिला जख्मीहरका बांध के समीप घटी घटना,घास काटने गयी थी महिला, खुरपी से टच करते ही कर गया विस्फोट,प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफरफोटोमीनापुर. थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव के भुनेश्वर महतो की पत्नी मंजू देवी (55 वर्ष) गुरुवार की दोपहर बम विस्फोट मे जख्मी हो गयी. वह गुरुवार की दो बजे हरका बांध के समीप चौर मे पशुचारा के लिए घास काटने गयी थी. इसी बीच झाड़ी मे छिपा कर रखे गये बम से उसका खुरपी टच कर गया. बम विस्फोट मे महिला जख्मी हो गयी. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. परीजनों ने महिला को इलाज के लिए मीनापुर पीएचसी लाया.पीएचसी प्रभारी डॉ सीएम मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी महिला का एसकेएमसीएच मे इलाज चल रहा है. हालांकि घटनास्थल पर बम कैसे पहुंचा लोगों मे चर्चा का विषय है. कुछ लोगों की माने तो यह बम विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए किया गया होगा. पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि एंबुलेंस से पीड़िता को लाया गया था. किंतु प्राथमिकी के लिए उन्हें आवेदन नहीं मिला है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य व खेती के लिए जैविक खाद फायदेमंद
स्वास्थ्य व खेती के लिए जैविक खाद फायदेमंदघोसौत गांव मे पशुपालन व वर्मी कम्पोस्ट आधारित किसानो को दिया गया प्रशिक्षण,फोटो मीनापुर. सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा संचालित उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान सेंट आर सेक्टी की ओर से आदर्श ग्राम घोसौत मे किसानों के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया. स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब मे 21 प्रतिभागियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement