अंकित व अनुज को मिला बालश्री सम्मान
अंकित व अनुज को मिला बालश्री सम्मानदोनों भाई ने राज्य में लहराया परचमशास्त्रीय गायन व तबलावादन में दिखायी प्रतिभावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक 15 वर्षीय अंकित कुमार व उसके नौ वर्षीय भाई तबलावादक अनुज कुमार को राज्य स्तरीय बालश्री सम्मान से नवाजा गया है. दाेनों कलाकारों को मानव संसाधन विभाग की […]
अंकित व अनुज को मिला बालश्री सम्मानदोनों भाई ने राज्य में लहराया परचमशास्त्रीय गायन व तबलावादन में दिखायी प्रतिभावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक 15 वर्षीय अंकित कुमार व उसके नौ वर्षीय भाई तबलावादक अनुज कुमार को राज्य स्तरीय बालश्री सम्मान से नवाजा गया है. दाेनों कलाकारों को मानव संसाधन विभाग की ओर से पटना स्थित बाल विकास भवन में सम्मानित किया गया. सम्मान के तौर पर दोनों को 11-11 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिये गये. जानकारी हो कि प्रदेश स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने वाले बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों भाई ही चयनित हुए थे. प्रदेश स्तर पर भी दाेनों ने बाजी मारी. तबलावादक अनुज इससे पहले भी राज्य स्तरीय सुर-ताल सम्मान व राष्ट्रीय स्तर का नादेभेद सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. बच्चों के पिता आमोद कुमार सहित शहर के अन्य कलाकारों ने इस सम्मान पर खुशी जतायी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










