12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी की दिनचर्या कंपाइल

नेताजी की दिनचर्या कंपाइललोगो के मान-सम्मान पर आंच नही आने देंगे: मुन्नासमर्थक के परिजन को सांत्वना देने पहुंचे नंद कुमार रायसमर्थकों संग विमर्श में व्यस्त रहे डॉ अरुण कुमार सिंहप्रतिनिधि,मोतीपुरचुनाव परिणाम आने के अगले दिन नवनिर्वाचित विधायक नंद कुमार राय और चुनाव हार चुके डॉ अरुण कुमार सिंह के अावास पर समर्थकों की भीड़ थी. […]

नेताजी की दिनचर्या कंपाइललोगो के मान-सम्मान पर आंच नही आने देंगे: मुन्नासमर्थक के परिजन को सांत्वना देने पहुंचे नंद कुमार रायसमर्थकों संग विमर्श में व्यस्त रहे डॉ अरुण कुमार सिंहप्रतिनिधि,मोतीपुरचुनाव परिणाम आने के अगले दिन नवनिर्वाचित विधायक नंद कुमार राय और चुनाव हार चुके डॉ अरुण कुमार सिंह के अावास पर समर्थकों की भीड़ थी. हालांकि कहीं जश्न तो कहीं उदासी का आलम था. सुबह में श्री राय सबसे पहले अपने समर्थक मोरसंडी गांव के श्रीलाल राय की हत्या की सूचना पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की. इसके बाद वे हुर्राहां स्थित आवास लौटे. वहां बड़ी संख्या में समर्थक जमा थे. फिर शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला. श्री राय ने समर्थकों की हौसलाआफजायी करते हुए कहा कि यह आपकी जीत है. बरूराज की समस्याओं के समाधान के लिये वे अंतिम क्षण तक लड़ेंगे. चुनाव में जीत से महफूज डॉ अरुण कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के दाउदपुर कोठी स्थित आवास पर समर्थकों से मिले. उन्होंने बरुराज की जनता को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. हार के कारणों पर मंथन भी हुआ. डॉ सिंह ने कहा कि भले वे जीत न सके लेकिन जिस तरह से सभी वर्गों का समर्थन मिला है, उनकी जीत ही है. डॉ सिंह ने कहा कि उनका जीवन बरूराज की जनता की सेवा में समर्पित है. हर पल, हर क्षण जनता के बीच रहेेंगें. और खूंटा ठोक राजनीति करेंगे.मां से आशीर्वाद लेकर घर से निकले नवनिर्वाचित विधायकफोटो. मीनापुर. नवनिर्वाचित राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव सुबह छह बजे ही नहा-धोकर तैयार हो गये़ इसके बाद मां सरोज देवी का आशीर्वाद लेकर डुमरबना स्थित आवास से सुबह में ही निकल जाते हैं. झपहां में गर्मजोशी से स्वागत होता है. कुछ ही दूर आगे नेउरा में भी कार्यकर्ताओं का हुजूम है. पूर्व मुखिया अवध बिहारी गुप्ता व राजकुमार साह सहित कई समर्थक स्वागत करते हैं. यहां मुन्ना कहते हैं कि जिस तरह लोगों ने उनपर भरोसा किया है. वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. लोगों के मान-सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे. यहां से काफिला खेमाइपट्टी व बहबल बाजार के लिए प्रस्थान कर जाता है. मानिकपुर स्थित जुब्बा सहनी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे चांदपरना गांव के लिए प्रस्थान कर जाते है. वहां स्वागत के लिये लोग जमा हैं. लोगों ने कहा कि अबकी बार चांदपरना बूढ़ी गंडक नदी पर पुल जरूर बनेगा. मुस्तफागंज बाजार पर ललन कुशवाहा, शिवचंद्र प्रसाद व मदन प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोग श्री यादव का भव्य स्वागत करते हैं. इसके बाद मुन्ना ने बनघारा जाकर यहां के प्रथम विधायक जनक बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं. वहां भी अभिनंदन होता है. फिर विधायक का काफिला हरहिंया गांव पहुंचा. वहां पुलिस की पिटाई से जख्मी कार्यकर्ता शिव साह से मुलाकात की. आश्वासन दिया कि न्याय दिलवायेंगे. मुन्ना इसके बाद सिवाइपट्टी पहुंचे वहां इनका जोरदार स्वागत हुआ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel