22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनेंगे 16 ड्रोप गेट

शहर में बनेंगे 16 ड्रोप गेटचुनाव पैकेज- 31 अक्तूबर से एक नवंबर तक नई यातायात व्यवस्था- बखरी मोड़ से अहियापुर की ओर वाहन नहीं आयेंगे, फोरलेन होकर जायेंगे वाहन- 30 अक्तूबर से पूर्व बाजार समिति के आस-पास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश – कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को ड्रॉप गेट निर्माण का निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एक […]

शहर में बनेंगे 16 ड्रोप गेटचुनाव पैकेज- 31 अक्तूबर से एक नवंबर तक नई यातायात व्यवस्था- बखरी मोड़ से अहियापुर की ओर वाहन नहीं आयेंगे, फोरलेन होकर जायेंगे वाहन- 30 अक्तूबर से पूर्व बाजार समिति के आस-पास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश – कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को ड्रॉप गेट निर्माण का निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एक नवंबर को चुनाव है. 31 से इवीएम लाने व ले जाने को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एमआइटी स्थित वाहन कोषांग से वाहन व पुलिस केंद्र से पुलिस बल लेकर बाजार समिति अहियापुर पहुंचेंगे. वहां से इवीएम लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपने मतदान क्षेत्र में रवाना होंगे. पुन: एक नवंबर को इवीएम व वाहन जमा करने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में एमआइटी से बाजार समिति की ओर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होगा. यातायात व्यवस्था के बेहतर परिचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी किया है. इसके तहत 16 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं और सात जगहों पर यातायात व्यवस्था में थोड़ा फेरबदल किया गया है. यह व्यवस्था 31 अक्तूबर से एक नवंबर तक के लिए है. सीओ मुशहरी व अहियापुर थानाध्यक्ष को बाजार समिति के आस-पास के अतिक्रमण को 30 अक्तूबर से पूर्व हटाने का निर्देश दिया है. ताकि, निर्वाचन कार्य को लेकर वाहनों के आवागमन व पार्किंग में परेशानी ना हो. एसडीओ पूर्वी व डीएसपी नगर को इस दौरान पूरी विधि व्यवस्था का प्रभार दिया गया है.यहां बनेंगे ड्रॉप गेट : बैरिया बस स्टैंड के उत्तर, लक्ष्मी चौक से पुलिस लाइन व सिकंदरपुर से आने वाली सड़क के मोड़, एमआइटी के पूर्वी गेट, अखाड़ाघाट पुल के 200 मीटर की दूरी, एसकेएमसीएच ओवरब्रिज के दक्षिण की ओर, बखरी मोड़, बाजार समिति से 50 मीटर पश्चिम, सौ मीटर पूरब, बाजार समिति के पूर्वी व पश्चिमी द्वार, बाजार समिति के कंट्रोल रूम के पास मोड़ पर, समिति के पूर्वी कंट्रोल रूम से पूरब, समिति के उत्तर औराई विस के बज्रगृह के बैरिकेडिंग, समिति के अंदर एसबीआइ के उत्तर सड़क पर, समिति के अंदर पूर्वी गेट के उत्तर मोड़ तथा बाजार समिति के पूर्वी प्रांगण में ड्रॉप गेट रहेगा. यातायात व्यवस्था : एमआइटी से वाहन दादर पुल होकर अहियापुर बाजार समिति जायेंगे. दादर पुल से पुलिस लाइन में वाहन प्रवेश नहीं होगा. अखाड़ाघाट पुल से उत्तर की ओर वाहन नहीं जायेंगे. एसकेएमसीएच व अहियापुर से एंबुलेंस जाएंगे. गश्ती सह इवीएम संग्रहण दल का वाहन अहियापुर चौक से बाजार समिति के गेट के 50 मीटर पहले तीन पंक्ति में खड़े होंगे. बैरिया चौक, चांदनी चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर चौक, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट पुल के दोनों छोड़, बांध के पास, कच्ची-पक्की चौक, ब्रह्मपुरा चौक, बीबीगंज चौक, रामदयालु पुल के नीचे, फरदो नाला चौक पर यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें