20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में दलित बच्चों को जिंदा जला दिया गया, क्या वहां है मंगलराज: नीतीश

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा कि मेरे डीएनए में गड़बड़ी है. अगर मेरे डीएनए में गड़बड़ी है, तो आपने […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा कि मेरे डीएनए में गड़बड़ी है. अगर मेरे डीएनए में गड़बड़ी है, तो आपने 10 साल तक मुझे क्यों मुख्यमंत्री बनाकर रखा. इसके साथ ही नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है, तो वे बतायें कि हरियाणा में जहां उनकी सरकार है, वहां दलित बच्चों को जिंदा जलाकर मार दिया गया, क्या वहां मंगलराज है.

नीतीश ने दलित विरोधी बयान के मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी पर निशाना साधते हुए कहा नीतीश ने कहा कि ये लोग संवेदनहीन हैं. एक केंद्रीय मंत्री ने बयान दे दिया कि अगर कोई कुत्ता को पत्थर मार देगा तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार थोड़े ही है. यानी दलित बच्चे को जलाकर मार देने की घटना की तुलना इन्होंने कुत्ते को पत्थर मारने से की. इसी से पता चलता है कि ये किस मानिसकता के लोग हैं. नीतीश ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है. हरियाणा में दलित बच्चों को जिंदा जला दिया गया वह क्या मंगल राज है.

हरियाणा में लोगों ने भाजपा की सरकार को चुना, लेकिन वहां क्या हो रहा है. दलितों पर अत्याचार जारी है. उसपर एक केंद्रीय मंत्री यह बयान दे रहे हैं कि अगर कुत्ते को कोई ढेला मारेगा, तो क्या केंद्र सरकार उसके लिए जवाबदेह होगी. दो दलित बच्चों को जलाकर मारने की घटना की तुलना यह लोग कुत्ते को ढेला मारने से कर रहे हैं, बताइए किस मानसिकता के लोग हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें