25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में रपट नहीं लिखवा रहे लोग

थाने में रपट नहीं लिखवा रहे लोग- पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध लोग थाने से कर रहे किनारा – प्राथमिकी दर्ज कराने को समय की बरबादी मानते हैं पीड़ित – अपराधियों पर कार्रवाई नहीं, पीड़ितों को ही परेशान करने का भी आरोप सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुरपुलिस की कार्यशैली से लोगों में निराशा है. घटनाओं का […]

थाने में रपट नहीं लिखवा रहे लोग- पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध लोग थाने से कर रहे किनारा – प्राथमिकी दर्ज कराने को समय की बरबादी मानते हैं पीड़ित – अपराधियों पर कार्रवाई नहीं, पीड़ितों को ही परेशान करने का भी आरोप सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुरपुलिस की कार्यशैली से लोगों में निराशा है. घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ सा गया है. आलम यह है कि पीड़ित अब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराना भी समय की बरबादी समझते हैं. पुलिस पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पीड़ितों को ही परेशान करने का आरोप भी लग रहा है. प्राथमिकी दर्ज करने को ही अपना कर्तव्य समझने वाली पुलिस के पचड़े से अब लोग बचना चाह रहे हैं. ताजा उदाहरण ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र का है जहां बैरिया स्थित दिव्या कुमारी का बैग अपराधियों ने लूट लिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने दिव्या व उसके परिजन को प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही, लेकिन उन्होंने यह कह कर इनकार कर दिया कि इससे कुछ नहीं होगा. इन मामलों में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी केस 1 : सात अगस्त को नगर थाना के प्रभात सिनेमा के पास एक महिला की चेन अपराधियों ने लूट ली. पुलिस ने जब घटना की लिखित शिकायत मांगी तो महिला ने इससे इनकार कर दिया. केस 2: सात अगस्त को एमडीडीएम काॅलेज में चोरी के आरोप में युवती को पकड़ने के बाद काॅलेज प्रशासन पुलिस को बुलाती रही, लेकिन पुलिस नहीं आयी. इससे आक्रोशित छात्राओं ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी.केस 3 : सात अगस्त को जंकशन पर मोबाइल चोर को रंगेहाथ पकड़ कर थाना भेजा गया, लेकिन चोर को वहां से छोड़ दिया गया. केस 4 : चार अगस्त को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास हरिमोहन नामक एक व्यक्ति से अपराधियों ने रुपये व मोबाइल लूट लिये. हरिमोहन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय घर लौटना उचित समझा. केस 5 : पांच जुलाई को अहियापुर थाने के बोचहां के चकहाजी गांव के मजदूर मोहित पर चेन चोरी का इल्जाम लगाकर कुछ लोगों ने उसे पीटा. इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी. केस 6 : पांच जुलाई को ही सदर थाने के सब्जी मंडी में मनचलों ने एक छात्र को पीटा. छात्र ने पुलिस को शिकायत करने से इनकार कर दिया. केस 7 : नगर थाना के यूबी टावर के समीप रंगदारी नहीं देने पर शराब व्यवसायी शंभु महतो की दुकान व घर में घुस कर तोड़फोड़ की गयी, लेकिन शंभु महतो पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. केस 8 : मिठनपुरा की रेखा तिवारी से सोने की चेन लूट ली गयी. इस मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया. केस 9 : बेला थाना के समीप नवीन कुमार की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली. नवीन कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. केस 10 : ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपड़ा रोड नंबर एक के पास ड्राइवर विकास के साथ मारपीट की गयी. विकास ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया. ::: बयान ::: इन घटनाओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. रंजीत कुमार मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें