ओबीसी छात्रों को छूट देने से प्रबंधकों का इनकार
30 Jul, 2015 8:14 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के बीएड कोर्स में नामांकन में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है. विवि से संबंध अधिकांश कॉलेज ओबीसी कोटि के छात्रों को नामांकन में पांच प्रतिशत छूट देने से इनकार कर रहे हैं. इसके कारण मेरिट लिस्ट में शामिल होने के बावजूद दर्जनों छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के बीएड कोर्स में नामांकन में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है. विवि से संबंध अधिकांश कॉलेज ओबीसी कोटि के छात्रों को नामांकन में पांच प्रतिशत छूट देने से इनकार कर रहे हैं.
इसके कारण मेरिट लिस्ट में शामिल होने के बावजूद दर्जनों छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है. मामले में बुधवार की देर शाम आधा दर्जन बीएड कॉलेजों के प्राचार्य को विवि बुलाया गया. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने उने आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत की.
प्राचार्यो का तर्क था कि आरक्षण रोस्टर में ओबीसी के छात्रों को छूट का प्रावधान नहीं है. ऐसे में वे इसे लागू नहीं कर सकते. इस मामले में गुरुवार को सरकार के आरक्षण रोस्टर की कॉपी देखने का फैसला लिया गया.
यह है मामला
विवि में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए जो रेगुलेशन तैयार किया गया, उसके तहत बीएड में नामांकन के लिए स्नातक में न्यूनतम पचास प्रतिशत एग्रीगेट नंबर होना अनिवार्य है. यदि अभ्यर्थी वोकेशनल व इंजीनियरिंग में स्नातक किया है तो उसे न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए. वहीं एससी, एसएसटी ओबीसी छात्र-छात्राओं को सरकार के आरक्षण रोस्टर के तहत छूट देने का प्रावधान का जिक्र है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










