सऊदी में नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी
28 Jul, 2015 6:15 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी शिव शरण मिश्र ने ठगी को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त निवासी डॉ विमल पराशर, समस्तीपुर जिला के धोबगाम निवासी राम निरजंन ठाकुर, शिवनंदन ठाकुर, विद्यानंद ठाकुर व अन्य को आरोपित बनाया है.प्रभारी सीजेएम ने […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी शिव शरण मिश्र ने ठगी को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त निवासी डॉ विमल पराशर, समस्तीपुर जिला के धोबगाम निवासी राम निरजंन ठाकुर, शिवनंदन ठाकुर, विद्यानंद ठाकुर व अन्य को आरोपित बनाया है.प्रभारी सीजेएम ने मामले को सुनवाई पर रखा है.
वादी शिवशरण मिश्र ने आरोप लगाया है कि आरोपित डॉ. विमल पराशर एक्यू प्रेशर पद्धति से इलाज करते हैं. उनसे मैं अपना इलाज करवाता था, जिससे उनसे जान पहचान हो गई.
इसी दौरान बताया कि मेरा पुत्र बेरोजगार हैं. डॉ. परासर ने कहा कि राम निरंजन ठाकुर, शिवनंदन ठाकुर व अन्य खाड़ी देश में बहुत लोगों को नौकरी दिलवाते हैं. आप के बेटे को भी खाड़ी देश में नौकरी लगवा देंगे. आरोपियों ने पासपोर्ट व अन्य रकम के नाम पर एक लाख की मांग की. 18 मई 2014 को डॉ. परासर के घर पर राम निरंजन ठाकुर को अस्सी हजार रुपये दिया.
बीस हजार रुपये बोला की बाद में दूंगा. आरोपित राम निरंजन ठाकुर मुङो वे मेरे बेटे को मुंबई बुलाया, जहां बीस हजार रुपये लेकर अपने पुत्र शिवनंदन ठाकुर राव, विद्यानंद ठाकुर को कहा कि इनका काम करवा दो. कहा कि आप को कारपेंटर की नौकरी सऊदी में मिलेगी. आप दोबारा आए तो आपको जहाज से भेजवा देंगे, लेकिन आज तक मेरे पुत्र को नौकरी नहीं दिलवाया. पैसा लौटाने की बात पर धमकी देते है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










