अभिषेक सोनू को शतरंज का खिताब
फोटो :: दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशीर्ष वरीयता प्राप्त अभिषेक सोनू ने लगातार दूसरा टैलेंट सर्च शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. रविवार को जवाहरलाल रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में उसने अधिकतम छह में से 5.5 अंक हासिल किये. राघवेंद्र कुमार सिंह (5, बुकल्स स्कोर 21) को दूसरा व आयुष रंजन (5, बुकल्स […]
फोटो :: दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशीर्ष वरीयता प्राप्त अभिषेक सोनू ने लगातार दूसरा टैलेंट सर्च शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. रविवार को जवाहरलाल रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में उसने अधिकतम छह में से 5.5 अंक हासिल किये. राघवेंद्र कुमार सिंह (5, बुकल्स स्कोर 21) को दूसरा व आयुष रंजन (5, बुकल्स स्कोर 20.5) को मिला. आखिरी चक्र में शीर्ष बोर्ड पर अभिषेक का सामना अश्विनी रंजन (4) से था. दोनों के बीच सेमी स्लाव पद्धति से मैच खेला गया. 26 वें मूव में अश्विनी ने एक गलत चाल दी, जिससे उसका प्यादा कट गया. आखिर में 35 वीं चाल में उसने अपनी हार स्वीकार कर ली. दूसरे बोर्ड पर आयुष रंजन ने रजनीश (4.5) को पराजित किया. आखिरी चक्र के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :अभिषेक सोनू (5.5) ने अश्विनी रंजन (4) को, आयुष रंजन (5) ने रजनीश (4.5) को, शुभम कुमार सिंह (4) ने दिव्यांशु (3) को, सत्यम (4) ने मरियम फातिमा (3) को, पवन सिंह (4) ने मनीष (3) को, अनुराग बनर्जी (4) ने शिवानी (3) को हराया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










