तीन केंद्रों पर आज होगी बीएड की परीक्षा
फोटो :: विवि का लोगो- एलएस, आरडीएस व एमडीडीएम को बनाया गया है केंद्र- 3782 अभ्यर्थी होंगे शामिल- छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर अपलोड है चेक लिस्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि में बीएड की 3200 सीटों के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें कुल 3782 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. […]
फोटो :: विवि का लोगो- एलएस, आरडीएस व एमडीडीएम को बनाया गया है केंद्र- 3782 अभ्यर्थी होंगे शामिल- छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर अपलोड है चेक लिस्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि में बीएड की 3200 सीटों के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें कुल 3782 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. ये हैं एलएस, आरडीएस व एमडीडीएम कॉलेज. परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होगी. अभ्यर्थियों को दोपहर साढ़े बारह बजे तक केंद्र पर उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विवि के आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटबीआरएबीयूडॉटनेट) चेक लिस्ट अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी अपना नाम व मोबाइल नंबर के आधार पर अपना फॉर्म नंबर जान सकते हैं. उसी फॉर्म नंबर के आधार पर वे वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे. जो छात्र एडमिट कार्ड किसी कारणवश डाउनलोड नहीं कर सकें, उन्हें केंद्र पर ही एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए उन्हें फॉर्म की मूल रसीद, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा कदाचारमुक्त हो, इसके लिए विवि प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी पूर कर ली है. शनिवार को जिलाधिकारी, एसएसपी व नगर डीएसपी को इसकी सूचना दे दी गयी है. केंद्रों पर सुरक्षा बल की भी तैनाती होगी. खुद प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण व कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










