28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महायज्ञ में 50 लोगों ने ली गायत्री दीक्षा

महायज्ञ में 50 लोगों ने ली गायत्री दीक्षा

मुजफ्फरपुर.

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बेला के लक्ष्मी नारायण नगर में हो रहे गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई. इस दौरान दीप यज्ञ व विविध संस्कार भी हुए. श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र के जाप व वेदमाता गायत्री के आह्वान के साथ हवन-पूजन में आहुतियां दी. 1500 पुरुष व महिलाओं ने हवन में भाग लिया. इसके पूर्व सुबह में गायत्री महायज्ञ व विविध संस्कार किये गये. बड़ी संख्या में लोगों ने गायत्री दीक्षा ली. दीक्षा लेने वाले लोगों को 16 संस्कारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.

मुहल्ला विकास समिति के सचिव सुभाष चंद्र दास ने बताया कि करीब 50 महिला व पुरुष श्रद्धालु दीक्षित हुए. करीब दो सौ लोगों ने पौधरोपण करने का संकल्प लिया.कई लोग पौधे भी ले गये.करीब एक सौ बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ. कार्यक्रम स्थल पर स्थापित वेद माता गायत्री के साथ गुरुदेव व गुरु माता के तस्वीर की पूजा करने के साथ ही गायत्री मंत्र का जाप किया गया. कार्यक्रम में सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया गया. इस दौरान पूरा बेला क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. शांतिकुंज हरिद्वार से आए ऋषियों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर समां बांधा. महायज्ञ में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मुख्य वक्ता धर्मेंद्र कुमार ने श्रद्धालुओं को संस्कार व दीक्षा परंपरा पर विस्तार से जानकारी दी. अच्छे संस्कारों को अपनाने की अपील की. कहा कि सभी समस्याओं का समाधान गायत्री महाविज्ञान में निहित है. उन्हाेंने गायत्री मंत्र में दार्शनिक व विज्ञान पक्ष पर चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से प्रतिदिन गायत्री महामंत्र का जाप करने की अपील की. मौके पर मुख्य यजमान गोपाल कुमार, विजय दास, प्रभात कुमार, सत्येंद्र कुमार व मुकेश लश्कर सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें