साहेबगंज में पुलिस को खदेड़ा
साहेबगंज. थाना क्षेत्र के बैरिया में सोमवार को बाइक लूट कांड के आरोपित रामनरेश सहनी के घर से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही उसके भाई गणेश सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बरूराज थाना क्षेत्र के चनही निवासी संजय कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.ग्रामीणों का कहना है […]
साहेबगंज. थाना क्षेत्र के बैरिया में सोमवार को बाइक लूट कांड के आरोपित रामनरेश सहनी के घर से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही उसके भाई गणेश सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बरूराज थाना क्षेत्र के चनही निवासी संजय कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.ग्रामीणों का कहना है कि गिरफ्तारी को बरूराज पुलिस के साथ गयी साहेबगंज थाना की टीम को जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा. बताया जाता है कि वहां महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जान बचाकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बावजूद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. रामनरेश के घर से दो बाइक बरामद किया. साथ ही उसके भाई गणेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विरोध जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










