धरमपुर सड़क हादसे में घायल महिला की मौत
– रविवार की शाम हुई थी बस व कार में टक्कर संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप हुए हादसे में घायल एक महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. मृतक महिला दरभंगा जिले के मिथिला विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोहल्ला निवासी गजेंद्र पांडेय की पत्नी विमला देवी (40 […]
– रविवार की शाम हुई थी बस व कार में टक्कर संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप हुए हादसे में घायल एक महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. मृतक महिला दरभंगा जिले के मिथिला विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोहल्ला निवासी गजेंद्र पांडेय की पत्नी विमला देवी (40 वर्ष) थी. मारुति कार के चालक मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी चंदन कुमार तिवारी (26 वर्ष) की मौत घटना के कुछ ही देर बाद हो गयी थी. उसे एसकेएमसीएच के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. हादसे में घायल अन्य पांच लोग उमगांव के ही रहने वाले हैं. सभी घायलों का इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था. घटना के बाबत विमला देवी के पुत्र पंकज पांडेय ने मेडिकल ओपी को बयान दर्ज कराया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










