दुर्गापुर की युवती को सौतेली मां जंकशन पर छोड़ फरार
मुजफ्फरपुर: शादी के बहाने 18 साल की युवती को उसकी सौतेली मां उसे लेकर मुजफ्फरपुर आ गयी. जंकशन पर पानी लाने के बहाने उसे छोड़ कर फरार हो गयी. सोमवार की शाम युवती भटक कर अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ले में पहुंच गयी. मोहल्ले के लोगों ने थाने को पूरे मामले की जानकारी दी. […]
मुजफ्फरपुर: शादी के बहाने 18 साल की युवती को उसकी सौतेली मां उसे लेकर मुजफ्फरपुर आ गयी. जंकशन पर पानी लाने के बहाने उसे छोड़ कर फरार हो गयी. सोमवार की शाम युवती भटक कर अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ले में पहुंच गयी. मोहल्ले के लोगों ने थाने को पूरे मामले की जानकारी दी.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर उसे थाने ले आये. वह पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर की रहने वाली है. उसका कहना है कि सौतेली मां अक्सर उससे मारपीट करती है. वह घर नहीं जाना चाहती. फिलहाल पुलिस ने उसे महिला सिपाही निर्मला की निगरानी में रखा है.
वह अपना नाम के अलावा कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दे रही है. अपने पिता का नाम या मोबाइल नंबर भी नहीं बता पा रही. उसके पिता इनकम टैक्स में दुर्गापुर में कार्यरत है. उसका कहना था कि बचपन में उसकी मां मर गयी थी. सौतेली मां उसे प्रताड़ित करती है. रविवार को उसकी मां ने कहा कि बिहार ले जाकर तुम्हारी शादी करा देते है. वह उसे लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची.पानी के बहाने वह उसे छोड़ कर फरार हो गयी. इधर, पुलिस का कहना है कि वह अपने बारे में कुछ नहीं बता रही है. दुर्गापुर में भी किस मोहल्ले में रहती है. वह भी नहीं बोल रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










