मीनापुर विधायक पुत्र को फिर धमकी, मांगे एक करोड़
मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुमार को अपराधियों ने फिर धमकी दी है. उन्हें शनिवार की शाम 6.12 बजे मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले अपराधियों ने कहा कि कब पैसा दे रहे हो. बहुत इधर-उधर कर रहे हो. इससे कुछ होने वाला नहीं है. विलंब किया […]
हालांकि, राशि का डिमांड करते हुए धमकी देने वाले को विधायक पुत्र ने भी कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने अपराधियों से रुपये लेने का जगह पूछा. इसके बाद अपराधी ने उसे ही स्थान तय करने को कहा है, लेकिन अजय ने कहा कि तुम्ही बताओ कब और कहां लोगों राशि.
पटना सिटी में रुपये पहुंचाने का बात कहते हुए जब धमकी देना शुरू किया, तब अजय ने फोन काट दिया. जिस समय अजय को फोन आया, उस समय वे मीनापुर थाना के पीपरा गांव में थे. अजय ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने मीनापुर थाना पहुंचे, लेकिन थानाध्यक्ष ने एसएसपी से बात करने के बाद उन्हें कहा कि वे हथौड़ी पुलिस से सपंर्क कर ले. इससे पहले जो धकमी मिली है. इसकी प्राथमिकी हथौड़ी में दर्ज की गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










