केदारनाथ रोड में महिला से बीस हजार छीने
-गरीब स्थान रोड की रहने वाली है पूनम-बेटा के साथ पैदल जा रही थी घर-लाल रंग के बाइक पर सवार थे अपराधी -तिलक मैदान स्थित बैंक से निकाला था पैसा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के केदारनाथ रोड में बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास बाइक सवार दो अपराधियों ने पूनम देवी पोद्दार से […]
-गरीब स्थान रोड की रहने वाली है पूनम-बेटा के साथ पैदल जा रही थी घर-लाल रंग के बाइक पर सवार थे अपराधी -तिलक मैदान स्थित बैंक से निकाला था पैसा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के केदारनाथ रोड में बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास बाइक सवार दो अपराधियों ने पूनम देवी पोद्दार से बीस हजार रुपये से भरा पर्स छीन कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने छानबीन की. देर शाम मामला दर्ज कर अपराधियों का सुराग लगाने में पुलिस जुटी थी. जानकारी के अनुसार, गरीबस्थान मंदिर के पास पूनम देवी रहती है. दोपहर को वह अपने पुत्र सोनू के साथ तिलक मैदान रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आयी थी. बीस हजार रुपये निकासी करने के बाद दोनों मां-बेटा पैदल ही कल्याणी-केदारनाथ रोड होते हुए घर जा रही थी. तीन बजे के आसपास पीछे से लाल रंग के अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया. पूनम ने मौके पर काफी शोर मचाया, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. दोनों मां-बेटा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी. सोनू ने बताया कि वह कपड़ा दुकान में काम करता है. पर्स में बैंक का चेकबुक व पासबुक भी था. इधर, नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाइकर्स गिरोह की छानबीन की जा रही है. घटना में कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता सामने आ रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










