वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अकील अहमद की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कई कोण पर छानबीन कर रही है. उनके गांव में भूमि विवाद की भी बात सामने आयी है. मृतक के छोटे भाई जाहिद व बहन से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है.पूछताछ के दौरान कई जानकारियां पुलिस को हाथ लगी है. लोगों का कहना था कि उनके पास कमरे पर कई लोग झाड़-फूंक कराने भी आते थे. सोमवार की शाम के बाद मोहल्ले में नहीं दिखाई पड़ने पर बुधवार को लोगों को उनके कमरे से गंध आने पर घटना की जानकारी हुई. पुलिस अवैध संबंध के कोण पर भी जांच कर रही है. हालांकि अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे है. मोबाइल खंगाल रही पुलिस मिठनपुरा पुलिस मृतक व कई अन्य के मोबाइल को खंगाल रही है. गुरुवार को सीडीआर मिलने पर बारीकी से जांच की जायेगी. मृतक के मोबाइल में दर्ज नाम की भी तहकीकात की जा रही है. गुरुवार को मकान मालिक से भी पूछताछ करने की बात कहीं जा रही है. गला दबा कर हुई हत्यापोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की गला दबा कर हत्या की गयी है. शव पर तेजाब के निशान नहीं मिले है. शव के पुराना होने के कारण काला पड़े होने की बात कहीं जा रही है. मृतक के शरीर पर फोड़ा पड़े होने की भी बात कहीं जा रही है. दाई से होगी पूछताछ अकील के कमरे पर खाना से लेकर साफ-सफाई करने वाली दाई से पुलिस गुरुवार को को पूछताछ करेगी.पुलिस का कहना है कि अगर सोमवार की शाम से वह दिखाई नहीं पड़े. मंगलवार को उनके कमरे पर दाई काम करने गयी कि नहीं. जांच के दौरान पुलिस को कई सुराग हाथ लगे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि व अवैध संबंध के कोण पर जांच कर रही पुलिस
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अकील अहमद की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कई कोण पर छानबीन कर रही है. उनके गांव में भूमि विवाद की भी बात सामने आयी है. मृतक के छोटे भाई जाहिद व बहन से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है.पूछताछ के दौरान कई जानकारियां पुलिस को हाथ लगी है. लोगों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement