भोजन के सवाल पर सीएस से मिले एंबुलेंसकर्मी
सीएस ने दिया संबंधित पीएचसी में इंतजाम का आश्वासनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएइएस से निबटने के लिए मुख्यालय की ओर से जिले में पहुंचे 18 एंबुलेंस के 72 कर्मियों ने खाने-पीने व रहने की सुविधा नहीं होने पर बुधवार को सीएस से मिल कर विरोध जताया. एबुलेंस कर्मियों का कहना था कि हमलोग तीन दिन से यहां […]
सीएस ने दिया संबंधित पीएचसी में इंतजाम का आश्वासनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएइएस से निबटने के लिए मुख्यालय की ओर से जिले में पहुंचे 18 एंबुलेंस के 72 कर्मियों ने खाने-पीने व रहने की सुविधा नहीं होने पर बुधवार को सीएस से मिल कर विरोध जताया. एबुलेंस कर्मियों का कहना था कि हमलोग तीन दिन से यहां हैं, लेकिन हमलोगों के खाने-पीने व रहने की व्यवस्था नहीं है. स्थिति ऐसी ही रही तो हमलोग एंबुलेंस लेकर वापस चले जायेंेगे. सीएस ने कहा कि आप सभी को पीएचसी एलॉट कर सूची दे दी गयी है. आप लोग जिस पीएचसी में जायेंगे, वहां के पीएचसी प्रभारी खाने-पीने व रहने की व्यवस्था करेंगे. सीएस के आश्वासन के बाद एबुलेंस कर्मी संबंधित पीएचसी में जाने के लिए तैयार हुए. सीएस ने कहा कि मुख्यालय से इस बारे में कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. हमलोगों ने मुख्यालय को एंबुलेंस कर्मी को रहने व खाने-पीने संबंधी प्रस्ताव भेजा है. उस पर स्वीकृति मिलने तक पीएचसी प्रभारी उनकी व्यवस्था करेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










