अगले हफ्ते हो सकता है मुखिया हत्याकांड का खुलासा
24 May, 2015 6:48 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर: हरदी पंचायत की मुखिया राधा देवी की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब अहियापुर पुलिस पहुंच गयी है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर देगी. शनिवार को प्रभारी एसएसपी विनय कुमार खुद अहियापुर थाना पहुंच काफी देर तक मुखिया हत्याकांड किये. उन्होंने […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर: हरदी पंचायत की मुखिया राधा देवी की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब अहियापुर पुलिस पहुंच गयी है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर देगी. शनिवार को प्रभारी एसएसपी विनय कुमार खुद अहियापुर थाना पहुंच काफी देर तक मुखिया हत्याकांड किये.
उन्होंने अनुसंधान कर्ता को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. पुलिस मुखिया हत्या कांड में पेशेवर अपराधियों की संलिप्तता की जांच करने हुए उसके परिवार के भी इस हत्याकांड में शामिल होने की पहलुओं पर जांच कर रही है. हालांकि, जब तक मामले की सच्चई सामने नहीं आता है, तब तक पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
फिर होगी परिजनों से पूछताछ
प्रभारी एसएसपी के समीक्षा के बाद पुलिस एक बार फिर मुखिया के पति व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ करेगी. इसके लिए करीब एक दर्जन सवाल बनाये गये हैं. पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि मामले में जिन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उनकी गतिविधियों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. सभी के मोबाइल को सर्विंलास पर रखा गया है. इसके अलावा मुखिया व उसके परिवार से किस-किस के साथ विवाद चल रहा है. पुलिस उन सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










