सिगनल रूम के आयी दरार, दहशत में कर्मचारी
फोटो : माधव मुजफ्फरपुर. भूकंप के झटके से रेलवे स्टेशन स्थित सिगनल रूम में जगह-जगह दरार आ गयी है. कई जगहों से छत का हिस्सा टूट कर गिर गया है. यहां काम कर रहे कर्मचारी दहशत में हैं. उनका कहना है कि सिगनल रूम का पुराना है. भूकंप के झटके के बाद दीवार में जगह-जगह […]
फोटो : माधव मुजफ्फरपुर. भूकंप के झटके से रेलवे स्टेशन स्थित सिगनल रूम में जगह-जगह दरार आ गयी है. कई जगहों से छत का हिस्सा टूट कर गिर गया है. यहां काम कर रहे कर्मचारी दहशत में हैं. उनका कहना है कि सिगनल रूम का पुराना है. भूकंप के झटके के बाद दीवार में जगह-जगह दरार आ गयी है. छत भी काफी कमजोर है. डर है कि छत व दीवार कहीं ध्वस्त न हो जाय. कर्मचारियों ने कहा कि इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दे दी गयी है. सके वाबजूद कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सिगनल रूम ध्वस्त होता है तो इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इसी सिगनल रूम से सभी ट्रेनों को जंकशन पर आने के लिए लाइन दी जाती है. बता दें कि प्लेटफॉर्म संख्या छह के समीप नया सिगनल भवन बनाया जा रहा है, लेकिन वह पूरी तरह तैयार नहीं हो सका है. भवन तैयार होने में अभी काफी वक्त लग सकता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










