ePaper

महिला का आभूषण लेकर भाग रहे चोर की पिटाई

7 May, 2015 10:04 pm
विज्ञापन
महिला का आभूषण लेकर भाग रहे चोर की पिटाई

-सकरा के बघनगरी का है मो अनवर-रामदयालुनगर ओवरब्रिज पर पकड़ाया-मारपीट के बाद पुलिस को सौंपाफोटो दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ऑटो सवार महिला के अटैची से गुरुवार को आभूषण चोरी कर भाग रहे चोर मो अनवर को लोगों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मामला सदर थाना के रामदयालुनगर ओवरब्रिज का है. इलाज के लिए […]

विज्ञापन

-सकरा के बघनगरी का है मो अनवर-रामदयालुनगर ओवरब्रिज पर पकड़ाया-मारपीट के बाद पुलिस को सौंपाफोटो दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ऑटो सवार महिला के अटैची से गुरुवार को आभूषण चोरी कर भाग रहे चोर मो अनवर को लोगों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मामला सदर थाना के रामदयालुनगर ओवरब्रिज का है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में लाया गया है. सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, मनियारी की रहने वाले मंटून साह की पत्नी गुरुवार को ऑटो से अपने मायके जा रही थी. उनका सामान ऑटो की छत पर रखा था. ऑटो में पूर्व से मो अनवर बैठा था. रामदयालु ओवरब्रिज पर ऑटो पहुंचते ही वह अटैची का लॉक तोड़ कर आभूषण निकाल लिया. वह ऑटो से कूद कर भागने लगा. उसे भागते हुए ऑटो सवार यात्रियों ने शोर मचा दिया. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ कर जम कर पीटा. वह सकरा थाना के बघनगरी गांव का रहने वाला है. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचे. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मारपीट से जख्मी मो अनवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. एसएसपी ने की डीएसपी के साथ बैठक लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सभी डीएसपी व सिटी एसपी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ ही सीएम के जनता दरबार के आवेदन, साम्प्रदायिक मामले में दर्ज प्राथमिकी का निष्पादन करने को कहा. हर केस के प्रगति रिपोर्ट की सूची बनाने के साथ कई निर्देश भी दिये.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar