वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोली के अवसर पर यात्रियों की अधिक भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. गोमतीनगर से भागलपुर एवं मालदा टाउन, गोरखपुर से हावड़ा एवं आसनसोल के बीच एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों चलायी जाएगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस बारे में सूचना जारी की है.
गाड़ी सं. 05084 गोमतीनगर-मालदा टाउन वन-वे स्पेशल
छह मार्च को यह गाड़ी गोमतीनगर से 14.20 बजे खुल कर बाराबंकी से 14.52 बजे, गोंडा से 18.20 बजे, बस्ती से 20.10 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे,दूसरे दिन नरकटियागंज से 01.45 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 03.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.10 बजे, समस्तीपुर से 06.10 बजे, बरौनी से 07.25 बजे, किउल से 08.45 बजे, अभयपुर से 09.08 बजे, जमालपुर से 09.37 बजे, सुल्तानगंज से 10.04 बजे, भागलपुर से 10.45 बजे, कहलगांव से 11.15 बजे, साहिबगंज से 12.00 बजे, बड़हरवा से 13.08 बजे तथा न्यू फरक्का से 13.32 बजे खुलकर 14.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इस स्पेशल में एसएलआरडी के 2, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.गाड़ी सं. 05086 गोमतीनगर-भागलपुर वन-वे स्पेशल
7 मार्च को यह गाड़ी गोमतीनगर से 14.20 बजे खुल कर बाराबंकी से 14.52 बजे, गोंडा से 18.20 बजे, बस्ती से 20.10 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 01.45 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.10 बजे, समस्तीपुर से 06.10 बजे, बरौनी से 07.25 बजे, किउल से 08.45 बजे, अभयपुर से 09.08 बजे, जमालपुर से 09.37 बजे तथा सुल्तानगंज से 10.04 बजे खुलकर 10.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच होंगे.गाड़ी सं. 05088 गोरखपुर-आसनसोल वन-वे स्पेशल
7 मार्च को यह गाड़ी गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.25 बजे, सीवान से 23.10 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 06.10 बजे, किउल से 07.40 बजे, झाझा से 08.45 बजे, जसीडीह से 09.19 बजे, मधुपुर से 09.46 बजे तथा चितरंजन से 10.26 बजे खुलकर 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल में एसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच होंगे.गाड़ी सं. 05090 गोरखपुर-हावड़ा वन-वे स्पेशल
9 मार्च को यह गाड़ी गोरखपुर से 11.15 बजे खुल कर देवरिया सदर से 12.20 बजे, सीवान से 13.25 बजे, छपरा से 14.50 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.50 बजे, समस्तीपुर से 17.55 बजे, बरौनी से 19.35 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.52 बजे तथा चितरंजन से 23.34 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.15 बजे, दुर्गापुर से 01.00 बजे, बर्द्धमान से 02.02 बजे तथा बंडेल से 03.32 बजे खुलकर 05.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल में एसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है