कार्यालय के कमरों से लेकर कैंपस तक की साफ-सफाई में निगम के कर्मचारी व्यस्त दिखे. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा खुद प्रधान सचिव के समीक्षा बैठक को लेकर नगर-निगम से शहर में चल रहे योजनाओं का खाका तैयार करने में जुटे थे. टैक्स शाखा पिछले दस सालों में कितनी वसूली हुई. अगले वर्ष का लक्ष्य कितना निर्धारित किया गया है. इन सारे आंकड़ों को जुटाने में लगा था.
समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान सचिव शहर की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा डंपिंग व सिवरेज के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा जलापूर्ति के लिए शहर में बिछाये जा रहे पाइप लाइन का कार्य आधा-अधूरा छोड़े जाने के मामले पर भी कोई ठोस निर्णय हो सकता है. सिकंदरपुर मन व शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर भी प्रधान सचिव विभिन्न एजेंसियों के द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर दिशा-निर्देश दे सकते हैं.