कृषि मेला समाप्त, दो दिनों बांटा 34 लाख अनुदान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में आयोजित दो दिनों से चल रहे कृषि यांत्रिकीकरण मेला मंगलवार को समाप्त हो गया. दो दिनों के मेले में कृषि 34 लाख रुपये अनुदान कृषि यंत्रों पर बांटा गया. पहले दिन कृषि यंत्र पर 13 लाख रुपये का अनुदान वितरण हुआ. दूसरे दिन 21 लाख रुपये का अनुदान किसानों को मिला. […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में आयोजित दो दिनों से चल रहे कृषि यांत्रिकीकरण मेला मंगलवार को समाप्त हो गया. दो दिनों के मेले में कृषि 34 लाख रुपये अनुदान कृषि यंत्रों पर बांटा गया. पहले दिन कृषि यंत्र पर 13 लाख रुपये का अनुदान वितरण हुआ. दूसरे दिन 21 लाख रुपये का अनुदान किसानों को मिला. जिला कृषि अधिकारी सुधीर कुमार ने मेले का समापन किया. वर्ष के अंतिम कृषि मेले के बाद डीएओ ने कृषि समन्वयकों से कहा, किसानों से संपर्क कर आपूर्ति कर्ता प्रतिष्ठानों के माध्यम से बिल अपडेट करा लें. ताकि ऑन लाइन भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो सके. मंगलवार को मेले में पंपसेट 70, ट्रैक्टर छह, रोटावेटर सात, कल्टीवेटर चार, चाराकल 14, जीरोटिलेज एक, सिंचाई पाइप 3775 किलोग्राम, एलडीपीइ पाइप 432 पीस, नेपसेक गटोर 30, पावर स्प्रेयर नौ, मक्का थ्रेसर छह, गेहूं थ्रेसर चार, चैनशॉ पुरनर एक, रीपर वाइंडर एक, डिस्क हैरा दो, हाइड्रोलिक टेलर एक, धातु कोठिला 30 का वितरण हुआ.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










