31 मार्च के बाद नहीं होगा धान नहीं होगा भुगतान
31 मार्च तक होगी धान खरीद क्रय केंद्र पर 31 मार्च को ही पहुंचेगा धाननिबंधक के पत्र से उलझ गये पैक्स अध्यक्ष वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर.निबंधक सहयोग समितियां, पटना के पत्र से पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहकारिता विभाग व सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी उलझन में आ गये हैं. पत्र है कि 31 मार्च तक […]
31 मार्च तक होगी धान खरीद क्रय केंद्र पर 31 मार्च को ही पहुंचेगा धाननिबंधक के पत्र से उलझ गये पैक्स अध्यक्ष वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर.निबंधक सहयोग समितियां, पटना के पत्र से पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहकारिता विभाग व सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी उलझन में आ गये हैं. पत्र है कि 31 मार्च तक पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान खरीद, धान को बीएसएफसी के क्रय केंद्र पर पहुंचाना, धान खरीद की पूरी रिपोर्ट प्रखंड को सौंप देना है. यानी पूरी प्रक्रिया समाप्त कर देना है. पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल 31 को खरीदे गये धान को उसी दिन बीएसएफसी के क्रय केंद्र पर नहीं पहुंचाये तो धान गोदाम में ही डंप कर जायेगा. इसके लिए बीएसएफसी जवाबदेह नहीं होगा. विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह का कहना है कि 31 मार्च तक बिहार राज्य खाद्य निगम ने धान उठाव का समय भी निर्धारित कर दिया है. इसलिए किसानों से प्राप्त धान की पूरी मात्रा तय समय में बीएसएफसी को उपलब्ध करा देना है. इसके बाद पैक्स व व्यापार मंडल के पास जो धान बच जाते हैं उस धान का भुगतान बीएसएफसी नहीं करेगा. ऐसी स्थिति में पैक्स व व्यापार मंडल को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही 31 मार्च को ही पैक्स व व्यापार मंडल को अधिप्राप्ति किये गये धान की पूरी जानकारी विभागीय प्रपत्र में उपलब्ध कराना है. इसके बाद अधिकारियों को दी गई सूचना व जानकारी मान्य नहीं होगा. इस पत्र से मुजफ्फरपुर ही नहीं सभी जिले के पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष परेशान हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










