Advertisement
पशु लदा ट्रक जब्त, देर रात तक रेवा रोड को किया जाम
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव रेवा रोड में शुक्रवार को कई संगठन के लोगों ने गाय लदी दो ट्रक को देखते ही जब्त कर लिया. इसके बाद ट्रक पर लदी गायों को मुक्त कराने की मांग करने लगे. गाय को मुक्त कराने के लिए काफी देर तक नारेबाजी की. फिर, रेवा रोड […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव रेवा रोड में शुक्रवार को कई संगठन के लोगों ने गाय लदी दो ट्रक को देखते ही जब्त कर लिया. इसके बाद ट्रक पर लदी गायों को मुक्त कराने की मांग करने लगे. गाय को मुक्त कराने के लिए काफी देर तक नारेबाजी की. फिर, रेवा रोड सड़क जाम कर काफी हंगामा किया. करीब 10.40 बजे रात्रि में सभी गायों को गौशाला में ले जाने पर सहमति बनी. इसके बाद चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ा. सुरक्षा में पुलिस लगी थी. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया.
स्थानीय लोगों का कहना था कि गाय के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. इस कारण इसमें दो गायों की मौत हो गयी. जबकि एक गाय की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. गाय की मौत के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ रहा था. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा मौके पर पहुंचे. फिर इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. मौके पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी टाउन अनिल कुमार सिंह पहुंचे. दोनों अधिकारी काफी देर तक स्थानीय लोगों को समझाते रहे. इसके बाद सभी स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन के बीच सभी गायों को गोशाला में सुरक्षित ले जाने पर सहमति बनी. स्थिति बिगड़ने की सूचना पर काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, ब्रrापुरा के जमादार सुजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह को मौके पर बुला लिया गया.
लोगों का कहना था कि इन गायों की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. अगर किसानों या पशुपालकों की गाय होती तो गाय व उसके बच्चे की स्थिति इतनी खराब नहीं होती. लेकिन, कुप्रबंधन के कारण दो गायों की मौत हो चुकी है. डीएसपी टाउन अनिल कुमार सिंह का कहना है कि चालक से स्थिति की जानकारी ली जा रही है. चालक थाना पर सुरक्षित है. पूछताछ के बाद आगे की स्थिति और साफ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement