करीब छह माह पहले उक्त लड़की सद्दाम के साथ घर से चली गयी थी. इस मामले में मनियारी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दोनों को रामदयालु स्टेशन से पुलिस ने बरामद किया था. लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया. और सद्दाम को जेल भेज दिया गया.
एक सप्ताह पहले सद्दाम जेल से बाहर आया था. मंगलवार को फिर दोनों भाग निकले. इस घटना के बाद लड़की पक्ष के कुछ लोग सद्दाम के घर पहुंच कर उनके परिजनों को लड़की सौंपने की धमकी दी. मनियारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की शादी उसके परिजनों ने तय कर दी थी. मई में उसके शादी तय की गयी है. लेकिन लड़की फिर से सद्दाम के साथ चली गयी है. इसी को लेकर कुछ तनाव उत्पन्न हो गया था. मामला शांत हो गया है. लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.