लड़की भगाने पर मनियारी में तनाव
मनियारी: मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली जगदीशपुर गांव में लड़की को भगाने के आरोप में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. तनाव को देखते हुए डीएसपी अजय कुमार व एसडीओ पश्चिमी नुरुल हक शिवानी पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है कि लड़की गांव के ही […]
करीब छह माह पहले उक्त लड़की सद्दाम के साथ घर से चली गयी थी. इस मामले में मनियारी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दोनों को रामदयालु स्टेशन से पुलिस ने बरामद किया था. लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया. और सद्दाम को जेल भेज दिया गया.
एक सप्ताह पहले सद्दाम जेल से बाहर आया था. मंगलवार को फिर दोनों भाग निकले. इस घटना के बाद लड़की पक्ष के कुछ लोग सद्दाम के घर पहुंच कर उनके परिजनों को लड़की सौंपने की धमकी दी. मनियारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की शादी उसके परिजनों ने तय कर दी थी. मई में उसके शादी तय की गयी है. लेकिन लड़की फिर से सद्दाम के साथ चली गयी है. इसी को लेकर कुछ तनाव उत्पन्न हो गया था. मामला शांत हो गया है. लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










