भटक कर बच्चा पहंुचा मुजफ्फरपुर
– फोटो है. दीपक. 79मुजफ्फरपुर. उत्तर प्रदेश बागपत, मेरठ से एक लड़का भटक कर मुजफ्फरपुर जंकशन पर सोमवार शाम पहुंचा. वहां एक रेल कर्मचारी ने उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया. लड़के की पहचान खेखड़ा बागपत मेरठ निवासी कर्ण कश्यप के पुत्र राहुल कश्यप(13) के रूप में हुई. वह नौवीं कक्षा में गांधी विद्यालय इंटर […]
– फोटो है. दीपक. 79मुजफ्फरपुर. उत्तर प्रदेश बागपत, मेरठ से एक लड़का भटक कर मुजफ्फरपुर जंकशन पर सोमवार शाम पहुंचा. वहां एक रेल कर्मचारी ने उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया. लड़के की पहचान खेखड़ा बागपत मेरठ निवासी कर्ण कश्यप के पुत्र राहुल कश्यप(13) के रूप में हुई. वह नौवीं कक्षा में गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बागपत का छात्र है. राहुल के पिता कपड़ा व्यवसायी है. आरपीएफ ने राहुल के पिता को फोन से मामले की जानकारी दे दी है. वह वहां से वैशाली एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आ रहे हंै.पांच सामन की हुई नीलामी मुजफ्फरपुर. जंकशन स्थित पार्सल विभाग में सोमवार को डीसीआई राजीव रंजन ओझा के नेतृत्व में नीलामी हुई. इसमें पांच आइटमों की नीलामी की गयी. इससे रेलवे को 62 सौ 50 रुपये का मुनाफा हुआ. इसके शहर के मो. मोजीब, मो. हालिमुद्दीन, मो. कमाल, मो. मतिम, अरुण कुमार, देवेंद्र कुमार समेत डेढ़ दर्जन व्यवसायियों ने नीलामी में बोली लगायी. इस दौरान डीसीआइ के अलावा लेखा निरीक्षक ए कश्यप, पार्सल प्रभारी भारत भूषण बैठा, अवर निरीक्षक शशि भूषण सिंह व अन्य उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










