इंटर की परीक्षा में छह छात्र निष्कासित
संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन शनिवार को छह नकलची परीक्षार्थी निष्कासित हुए. परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने पर रामदयालु सिंह कॉलेज से तीन, एलएस कॉलेज से दो व सराय सैयद अली स्कूल से एक छात्र को निष्कासित किया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सख्ती के बावजूद शहर के विभिन्न केंद्रों […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन शनिवार को छह नकलची परीक्षार्थी निष्कासित हुए. परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने पर रामदयालु सिंह कॉलेज से तीन, एलएस कॉलेज से दो व सराय सैयद अली स्कूल से एक छात्र को निष्कासित किया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सख्ती के बावजूद शहर के विभिन्न केंद्रों से अबतक 70 से अधिक छात्र परीक्षा से निष्कासित किये जा चुके हैं. दूसरी ओर शिक्षा विभाग के कंट्रोल रूम में परीक्षार्थियों के बैठने की समस्या को लेकर फोन आते रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. बता दें कि गुरुवार को एनआरबी, एमबी व सोशियोलॉजी की परीक्षा हुई. दूसरी ओर परीक्षा समाप्त होने के बाद कई केंद्रों के बाहर चौक-चौराहों पर छात्रों को सड़क जाम का सामना करना पड़ा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










