मुजफ्फरपुर.एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट सोमवार को अपना 93 वां स्थापना दिवस सह ललित बाबू का जयंती समारोह मना रहा था. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इसमें मुख्य अतिथि के रू प में शामिल होना था. इसके लिए कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी भी पूरी हो चुकी थी. पताही हवाई अड्डा से लेकर कॉलेज तक जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. डीएम व एसएसपी खुद तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे थे. कई जदयू नेता भी सीएम की आगवानी के लिए कॉलेज परिसर पहुंच चुके थे. लेकिन समारोह से करीब दो घंटे पूर्व जिला प्रशासन को सूचना मिली की मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया है. चर्चा रही कि ऐसा पटना में सीएम के जनता दरबार में अधिक भीड़ के कारण ऐसा हुआ. इधर, सीएम के आगमन को लेकर यह पहला मौका नहीं है जब सीएम का मुजफ्फरपुर का दौरा आखिरी समय में रद्द हुआ है. इससे पूर्व गत पांच दिसंबर को डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में मुख्यमंत्री को प्रशासनिक भवन व पीजी कोर्स (समाजशास्त्र) का उद्घाटन करना था. तय समय पर उनका हेलीकॉप्टर भी आसमान में उड़ा. लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह लैंड नहीं कर सका और सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया. कॉलेज प्रबंधन ने इसके बाद कार्यक्रम को ही स्थगित कर दिया था. 12 दिसंबर को पुन: कार्यक्रम की तिथि तय हुई, जिसमें सीएम भी शामिल हुए.
लेटेस्ट वीडियो
तैयारियां रह गयी धरी, फिर नहीं आये सीएम
मुजफ्फरपुर.एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट सोमवार को अपना 93 वां स्थापना दिवस सह ललित बाबू का जयंती समारोह मना रहा था. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इसमें मुख्य अतिथि के रू प में शामिल होना था. इसके लिए कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी भी पूरी हो चुकी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
