501 रुपये की न्याय की पगड़ी पहनेंगे सरपंच जी
– पांच सौ एक रुपया में खरीद होगी पगड़ी – सफेद होगी पगड़ी, लगा रहेगा ग्राम कचहरी का लोगो उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंचायतों में जल्द ही सरपंच पगड़ी पहन कर फैसला करते नजर आयेंगे. सरपंचों को पंचायती राज विभाग की ओर से पगड़ी खरीदने के लिए राशि का आवंटन किया गया है. जिले की 385 पंचायतों […]
– पांच सौ एक रुपया में खरीद होगी पगड़ी – सफेद होगी पगड़ी, लगा रहेगा ग्राम कचहरी का लोगो उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंचायतों में जल्द ही सरपंच पगड़ी पहन कर फैसला करते नजर आयेंगे. सरपंचों को पंचायती राज विभाग की ओर से पगड़ी खरीदने के लिए राशि का आवंटन किया गया है. जिले की 385 पंचायतों के लिए दो लाख दो हजार रुपये की राशि दी गयी है. प्रत्येक पगड़ी 501 रुपया की दर से खरीद होगी. पगड़ी की आपूर्ति के लिए एजेंसी तय कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से एक साल पूर्व सरपंचों को न्याय की पगड़ी देने की घोषणा की गयी थी. तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फरपुर में 385, वैशाली 288, पूर्वी चंपारण 405, पश्चिमी चंपारण 315, सीतामढ़ी में 273, शिवहर में 53 सरपंच हैं. पूरे सूबे की बात करें तो कुल सरपंचों की संख्या 8,398 है. इनकी पगड़ी के लिए 42 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. ऐसी होगी पगड़ी न्याय की पगड़ी सफेद व पोलिस्टर कपड़े की होगी. इसके चारों ओर मैरून रंग की पट्टी होगी. पगड़ी के अगले भाग में एक गोलाकार धातु निर्मित लोगो होगा. इस पर ग्राम कचहरी बिहार सरकार पंचायती राज विभाग अंकित रहेगा. सरपंच किसी मामले की सुनवाई के इसे अवश्य पहन रहेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










