मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पार्ट थर्ड के दर्जनों छात्र-छात्रएं शुक्रवार को परीक्षा देने से वंचित रह गये. सभी छात्र मनोविज्ञान प्रतिष्ठा के हैं. हुआ यूं कि मनोविज्ञान की परीक्षा पहली पाली में थी, लेकिन ये छात्र द्वितीय पाली में पहुंचे थे. परीक्षा छूटने के बाद मायूस होकर सभी छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले और […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पार्ट थर्ड के दर्जनों छात्र-छात्रएं शुक्रवार को परीक्षा देने से वंचित रह गये. सभी छात्र मनोविज्ञान प्रतिष्ठा के हैं. हुआ यूं कि मनोविज्ञान की परीक्षा पहली पाली में थी, लेकिन ये छात्र द्वितीय पाली में पहुंचे थे. परीक्षा छूटने के बाद मायूस होकर सभी छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले और संयुक्त रूप से आवेदन देकर पुन: परीक्षा लेने की गुहार लगायी. छात्रों का कहना था कि उन्हें मालूम हुआ कि द्वितीय पाली में उनकी परीक्षा है.
इसलिए द्वितीय पाली के समय पर वे परीक्षा केंद्र गये. प्रवेश पत्र देखने के बाद उन्हें केंद्राधीक्षक ने वापस कर दिया कि मनोविज्ञान की परीक्षा तो पहली पाली में ही थी. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को यह जानकारी भी दी कि सीतामढ़ी में भी कई छात्रों की परीक्षा छूट गयी है. वहां छात्रों ने हंगामा भी किया है. बताया जाता है कि स्नातक पार्ट थर्ड के कॉमर्स पांचवें पत्र का प्रश्न पत्र लीक होने के इसे रद्द कर दिया. साथ ही पार्ट थर्ड के ग्रुप सी व ग्रुप डी में शामिल विषयों के पांचवें पत्र की भी परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.
इसी ग्रुप में मनोविज्ञान विषय भी शामिल था. बाद में परीक्षा विभाग ने पार्ट थर्ड के ग्रुप सी व ग्रुप डी की स्थगित परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित करने की तिथि निर्धारित कर इसकी अधिसूचना जारी की थी. इसमें आंशिक संशोधन करते हुए नया कार्यक्रम जारी किया गया था. मनोविज्ञान के पांचवें पत्र की परीक्षा प्रथम पाली में थी. लेकिन दुविधा के कारण दो दर्जन से अधिक छात्र द्वितीय पाली में परीक्षा देने गये थे.
मनोविज्ञान प्रतिष्ठा के करीब डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं आये थे. उनका कहना था कि पहली पाली में परीक्षा थी और वे लोग दूसरी पाली में परीक्षा देने पहुंचे. ऐसे में उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा. उनका आवेदन रख लिया गया है. कुलपति महोदय को प्रस्ताव दिया जायेगा. जैसा निर्णय होगा, वैसा किया जायेगा.
डॉ पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीआरए बिहार विवि