21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर : सरैया से शहर तक सुरक्षा कड़ी

1000 से अधिक पुलिसकर्मी इलाके में तैनात, आसपास के जिलों से मंगायी गयी पुलिस घटना पर खुफिया एजेंसी की भी नजर, विशेष शाखा के पदाधिकारी भी मुस्तैद डीएम, एसपी, सांसद व जनप्रतिनिधियों ने शांति बनाये रखने की अपील की एसकेएमसीएच में रात 12 बजे ही डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर : अजीजपुर […]

1000 से अधिक पुलिसकर्मी इलाके में तैनात, आसपास के जिलों से मंगायी गयी पुलिस
घटना पर खुफिया एजेंसी की भी नजर, विशेष शाखा के पदाधिकारी भी मुस्तैद
डीएम, एसपी, सांसद व जनप्रतिनिधियों ने शांति बनाये रखने की अपील की
एसकेएमसीएच में रात 12 बजे ही डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया पोस्टमार्टम
मुजफ्फरपुर : अजीजपुर की घटना को लेकर आसपास के गांवों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद, जोनल आइजी पारसनाथ, डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं. जिले में किसी भी प्रकार का माहौल न बिगड़े इसके लिए सभी संवेदनशील जगहों पर 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, सीतामढ़ी सहित केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गयी है. खुफिया एजेंसी की भी नजर पूरे घटना क्रम पर है. विशेष शाखा के पदाधिकारी भी पल पल की रिपोर्ट मुख्यालय को दे रहे हैं.
अजीतपुर में दौड़ते रहे अधिकारी
घटना के बाद पहुंची अधिकारियों की टीम परेशान होकर दौड़ते रही. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद, आइजी पारसनाथ, डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी रंजीत मिश्र लगातार घटना स्थल के आस-पास चक्कर लगाते रहे. बार-बार मुख्यालय से आ रहे निर्देशों के तहत अधिकारियों को निर्देश देते रहे. डीएम व एसएसपी लगातार इधर से उधर दौड़ लगाते रहे. अधिकारियों के चेहरे पर तनाव व परेशानियां साफ झलक रही थी.
वेघटना स्थल के इर्द गिर्द घूम रहे थे कभी पैक्स कार्यालय जाते थे, जहां पर आइजी व कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल के साथ कैंप किये हुए थे. पैक्स कार्यालय में अधिकारियों के साथ गंभीर मंत्रणा भी चल रही थी. आपस में विचार विमर्श के बाद फिर बाहर निकल कर घटना स्थल का मुआयना करते थे. फिर कुछ ही देर में पैक्स कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारी फिर आपस में बैठक कर कुछ निर्णय लेने के बाद बाहरनिकल कर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटना के एक-एक बिंदु की गहराई से जांच कर रहे थे.
पांच लोगों को सुरक्षित निकाला
अपने रिश्तेदार के यहां अजीजपुर गांव में पहुंचे पुरानी गुदड़ी के पांच लोगों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें पारू थानाध्यक्ष शफीद आलम के साथ मुजफ्फरपुर भेजा गया है. महानगर जदयू के अध्यक्ष प्रो शब्बीर अंसारी ने उनके फंसे होने की जानकारी अधिकारियों को दी थी.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल गांव की घटना में जख्मी हुए लोगों को देर रात प्राथमिक उपचार के बाद सरैया पीएचसी में पहुंचाया गया. घटना के बाद से सभी जान बचा कर एक घर में छिपे थे. वे भय के कारण कुछ नहीं बोल पा रहे थे. डीएम व एसपी ने की शांति की अपील सरैया की घटना के बाद डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. वहीं एहतियात के तौर पर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतते हुए भ्रमणशील रहने को कहा गया है.
देर शाम नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी थाना पुलिस की टीम ने मेहंदी हसन चौक, ब्रह्मपुरा, कंपनीबाग, करबला, पक्की सराय चौक, कच्ची सराय रोड, चंदवारा, मिठनपुरा चौक, सादपुरा, मझौलिया, माड़ीपुर, इमलीचट्टी, कलमबाग सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. लगभग तीन घंटे तक पुलिस टीम पूरे शहरीक्षेत्र में मार्च करती रही.
आलाकमान का आदेश है रात में ही पोस्टमार्टम करेंगे
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ डी के सिन्हा सामान्य दिनों की तरह अपने आवास पर थे. सरैया थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव के घटना की जानकारी मिली. लेकिन यह पता नहीं था शायद पोस्टमार्टम रात में ही करना पड़ेगा. इसी बीच, प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद व डीएम अनुपम कुमार ने रात्रि में ही आदेश दिया है, अभी ही पोस्टमार्टम करना है.
इसी बीच रात्रि के रात्रि 10 बजे में प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा की गाड़ी एसकेएमसीएच के पोर्टिको में लगी. लोगों ने कहा, आखिर रात में क्या हुआ? पोर्टिको में प्राचार्य गाड़ी से नहीं उतरे. सीधे पोस्टमार्टम कक्ष की ओर से चल दिये. यहां पहुंची पूरी स्थिति की जानकारी ली. पोस्टमार्टम विभाग के अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद से काफी देर तक बात की. उन्हें रात में पोस्टमार्टम करने संबंधी जानकारी दी. चौकीदार से शव के बारे में तहकीकात रिपोर्ट (इनक्वेस्ट) मांगने लगे.
सरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने शव के साथ तहकीकात रिपोर्ट नहीं दी थी. आखिर कैसे पोस्टमार्टम किया जाये. शव कौन भेजा है, कहां का है कुछ भी लिखित रू प से चौकीदार के पास नहीं था. प्राचार्य ने एक कुरसी मंगायी. ठंड में ही बैठ गये. आखिर पोस्टमार्टम तो करना ही है. फिर आकर शव को देखा. कहा, इसकी पहचान मुश्किल है. इसी बीच एक व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को फोन कर कहा, प्राचार्य बात करेंगे.
प्राचार्य ने कहा, हैलो मैं एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग से प्राचार्य बोल रहा हूं. थानाध्यक्ष से पूरी स्थिति की जानकारी ली. फिर कहा, शव उतार कर पोस्टमार्टम कक्ष मेंरखो, अभी पोस्टमार्टम होगा. आलाकमान का यही आदेश है. इसके बार सारे लोग अपने-अपने काम में जुट गये. इसी बीच एसकेएमसीएच की बिजली गायब हो गयी. यहां अंधेराछा गया. फिर प्राचार्य आगे की व्यवस्था करने के लिए यहां से निकल गये. रात्रि में पोस्टमार्टम करने में टीम जुट गयी.
शांति और सौहार्द बनाये रखें : सांसद
राज्यसभा सांसद अनिल सहनी ने सरैया के अजितपुर में हुई घटना पर क्षोभ व्यक्तकरते हुए लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. सांसद ने बताया किमैं सोमवार को अजितपुर गांव जा कर ग्रामीणों से मुलाकात करूंगा तथा पूरी घटनासे मुख्यमंत्री से अवगत कराऊंगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel