मुजफ्फरपुर : नौ दिनों से लापता भारतेंदु का शव मिलते ही अजीजपुर गांव के लोग आक्रोशित हो गये. भारतेंदु के शव की पहचान उसके स्वेटर से हुई थी. इस दौरान भीड़ ने उग्र रू प ले लिया. इसके बाद सड़क के दोनों तरफ बसे इस टोले में दो दर्जन से ज्यादा परिवारों के घरों में उपद्रवी तत्वों ने आग लगा दी. लगभग एक घंटे तक तबाही मचाने के बाद भी उपद्रवी तत्वों ने पूरे टोले को घेरे रखा.
घरों में लूटपाट के दौरान मारपीट भी की गयी, जिससे कई लोग जख्मी हुए. हालांकि इस दौरान कई घरों के पुरुष सदस्यों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. घटना से महिलाएं व बच्चे खासे दहशत में हैं.
आक्रोश देख नहीं पहुंच सकी पुलिस
अजीजपुर टोला में घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी थी. पुलिस की टीम घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर ही खड़ी रही. पारू, देवरिया, सरैया, तुरकी सहित कई थानों की पुलिस लोगों के आक्रोश को देख मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी के पहुंचने के बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ था. सूचना मिलने पर अन्य थानों की पुलिस के आने के बाद दोनों वरीय अधिकारी करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चल कर घटनास्थल पर गये और स्थिति का जायजा लिया.
सरैया की घटना को देखते हुए डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. वहीं एहतियात के तौर पर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतते हुए भ्रमणशील रहने को कहा गया है. देर शाम नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी थाना पुलिस की टीम ने मेंहदी हसन चौक, ब्रrापुरा, कंपनीबाग, करबला, पक्की सराय चौक, कच्ची सराय रोड, चंदवारा, मिठनपुरा चौक, सादपुरा, मझौलिया, माड़ीपुर, इमलीचट्टी, कलमबाग सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. लगभग तीन घंटों तक पुलिस की टीम पूरे सरैया से शहरी क्षेत्र में मार्च करती रही. वहीं सोमवार को भी इन इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के 1000 जवानों की तैनाती की गयी है. घटना से टोले के लोग सहमे हुए हैं.
कई जिलों से पहुंची फायर ब्रिगेड
उपद्रवियों द्वारा अजीजपुर गांव के एक टोले में लगायी गयी आग को बुझाने के लिए कई जिलों की फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया था. दमकल की पांच गाड़ियां रात 10:15 तक आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही थीं. घरों में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
