एस्सेल ने 250 उपभोक्ताओं की काटी बिजली
– बकायेदारों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान- बिल भुगतान नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल ने एक सप्ताह में 250 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी है. ये ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने पिछले तीन महीने से कंपनी को बिल का भुगतान नहीं किया है. इनमें ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिन्होंने […]
– बकायेदारों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान- बिल भुगतान नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल ने एक सप्ताह में 250 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी है. ये ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने पिछले तीन महीने से कंपनी को बिल का भुगतान नहीं किया है. इनमें ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिन्होंने एस्सेल के आने के बाद एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कंपनी अभियान चला कर कनेक्शन काट रही है. इस अभियान के तहत जनवरी के पहले हफ्ते में अघोरिया बाजार, बैरिया, बीबीगंज, नरसंडा, पताही, टाउन दो व तुरकी के लगभग 250 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. इन पर एक करोड़ से अधिक राशि का बिजली बिल बकाया है. बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जायेगा. कंपनी का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, वे अविलंब बिल का भुगतान करें अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










