लंबित मामले पर पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर. जीआरपी में मामलों को लंबित रखने वाले पुलिसकर्मी को अब महंगा पड़ेगा. अगर वह पुराने मामलों को जल्द निष्पादन नहीं करते हंै तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई तय है. शनिवार को समस्तीपुर मंडल में डीएसपी के साथ हुई क्राइम मीटिंग में जीआरपी के अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन दिखाया गया, लेकिन अज्ञात शव […]
मुजफ्फरपुर. जीआरपी में मामलों को लंबित रखने वाले पुलिसकर्मी को अब महंगा पड़ेगा. अगर वह पुराने मामलों को जल्द निष्पादन नहीं करते हंै तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई तय है. शनिवार को समस्तीपुर मंडल में डीएसपी के साथ हुई क्राइम मीटिंग में जीआरपी के अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन दिखाया गया, लेकिन अज्ञात शव व हत्या जैसे मामलों का निष्पादन लंबित ही था. डीएसपी ने प्रभारी प्रमोद कुमार को इन सभी मामले को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया है. जीआरपी में 2014 में जो भी मामले दर्ज कराये गये हैं. उन सभी मामलों को एक माह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. एक माह में मामलों का निष्पादन नहीं होता है तो संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई तय है. इधर, जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि जिन पुलिसकर्मी के पास मामले लंबित है. उन्हें जल्द निष्पादन करने को कहा गया है. पुलिसकर्मी की मानें तो बल की कमी के कारण उन्हें 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है. इस कारण मामलों के निष्पादन करने में परेशानी होती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










