सबहेड :- मामला नया टोला स्थित रा. मध्य विद्यालय का – वरीय उप समाहर्ता ने डीइओ को लिखा पत्र संवाददाता,मुजफ्फरपुर विभाग की ओर से राशि उपलब्ध कराने के बावजूद शहर का एक विद्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के प्रभार के चक्कर में भवन निर्माण का कार्य लटका हुआ है. स्थिति यह हो गयी है कि भवन की राशि वापस लौटने तक की नौबत आ गयी है. मामला नया टोला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का है. भवन निर्माण नहीं होने को लेकर वार्ड-26 के पार्षद संजय पासवान ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया था. मामले में वरीय उपसमाहर्ता ने डीइओ को पत्र लिखा है. साथ ही उक्त मामले में एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. दिये आवेदन में पार्षद संजय पासवान ने बताया है कि राशि आवंटन होने के बाद स्कूल की प्राचार्या ने अस्वस्थता की बात बताते हुए, निर्माण कार्य कराने में असमर्थता जतायी थी. जिसके बाद विभाग की ओर से प्राचार्या को उक्त कार्य का प्रभार सहायक शिक्षिका को देने का निर्देश दिया गया. लेकिन प्राचार्या ने उक्त कार्य का प्रभार सहायक शिक्षिका को नहीं दिया. जिसके कारण भवन का निर्माण फंसा हुआ है. पार्षद ने बताया कि उक्त विद्यालय का भवन काफी पुराना व जर्जर हो चुका है. यहां कभी भी कोई घटना घट सकती है.
लेटेस्ट वीडियो
राशि रहते हुए जर्जर भवन में चल रहा विद्यालय
सबहेड :- मामला नया टोला स्थित रा. मध्य विद्यालय का – वरीय उप समाहर्ता ने डीइओ को लिखा पत्र संवाददाता,मुजफ्फरपुर विभाग की ओर से राशि उपलब्ध कराने के बावजूद शहर का एक विद्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के प्रभार के चक्कर में भवन निर्माण का कार्य लटका हुआ है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
