कटरा में रामनाम महायज्ञ संपन्न
कटरा. प्रखंड के चिचरी गांव में राम नाम महायज्ञ सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी आयोजन में एक गुट विशेष के विरोध के कारण तनाव उत्पन्न हो गया था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसको देखते हुए […]
कटरा. प्रखंड के चिचरी गांव में राम नाम महायज्ञ सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी आयोजन में एक गुट विशेष के विरोध के कारण तनाव उत्पन्न हो गया था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. हथौड़ी थानाध्यक्ष ने पदभार संभालाहथौड़ी. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन उनकी पहली प्राथमिकता होगी. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. ओझ अपहरण कांड की आरोपित गयी जेलमनियारी. थाना क्षेत्र के मोरनिस्फ गांव के अपहृत ओझा राजकुमार राय का सातवेें दिन भी पता नहीं चल सका है. इधर पुलिस ने आरोपित महिला श्रद्धा देवी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि 15 दिसंबर को श्री राय का रमचंद्रा चौक से अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में श्री पत्नी कृष्ण देवी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें श्रद्धा देवी पर झाड़ फूंक के बहाने बुलाकर अपहरण का आरोप लगाया था. इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हांलाकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










